2022 मारूति सुजुकी एर्टिगा फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.35 लाख रूपए से शुरू

2022 maruti suzuki ertiga

2022 मारूति सुजुकी एर्टिगा को एक नया 1.5-लीटर, K-सीरीज, पेट्रोल इंजन, नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर्स मिले हैं

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा के अपडेट वर्जन को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए यह एमपीवी मुख्य रूप से Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रूपए से लेकर 12.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी टूर एम वर्जन की भी पेशकश की है, जिसके मैनुअल वर्जन की कीमत 9.46 लाख रूपए और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 10.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

इसके पहले ही मारूति सुजुकी ने 2022 एर्टिगा के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसकी टोकन राशि 11,000 रूपए रखी गई है। बता दें कि मारुति सुजुकी एर्टिगा भारत में एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसे पहली बार साल 2012 में लॉन्च किया गया था। है। भारत में अब तक इसकी 7.5 लाख यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री हो चुकी है। इस तरह इस एमपीवी ने देश में अपनी यात्रा के 10 साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी ने वास्तव में इसके अपडेट वर्जन को दसवें वर्ष की सालगिरह के जश्न के रूप में पेश किया है।

अपडेटेड मारूति सुजुकी एर्टिगा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर, K-सीरीज, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 103 पीएस की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी उपलब्ध है, जहाँ पेट्रोल वर्जन में 20.51 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वर्जन में 26.11 किमी प्रति किलो के माइलेज का दावा किया गया है।एर्टिगा के साथ एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश किया गया है, जबकि 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन पहले की तरह उपलब्ध है। इसके साथ पैडल शिफ्टर्स की भी पेशकश की जा रही है। इस एमपीवी के अपडेट वर्जन को पहले की तरह ही एरीना शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा।

2022 मारुति सुजुकी एर्टिगा वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
LXi पेट्रोल मैनुअल 8.35 लाख रूपए
टूर M पेट्रोल मैनुअल 9.46 लाख रूपए
VXi पेट्रोल मैनुअल 9.49 लाख रूपए
VXi पेट्रोल ऑटोमैटिक 10.99 लाख रूपए
ZXi पेट्रोल मैनुअल 10.59 लाख रूपए
ZXi पेट्रोल ऑटोमैटिक 12.09 लाख रूपए
ZXi+ पेट्रोल मैनुअल 11.29 लाख रूपए
ZXi+ पेट्रोल मैनुअल 12.79 लाख रूपए
S-CNG VXi 10.44 लाख रूपए
S-CNG ZXi 11.54 लाख रूपए
S-CNG टूर M 10.41 लाख रूपए

2022 maruti suzuki ertigaइस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ Hisashi Takeuchi ने कहा कि 10 साल पहले एर्टिगा की लॉन्च भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक महत्वपूर्ण क्षण था। एक दशक लंबी विरासत के साथ देश की पहली कॉम्पैक्ट एमपीवी एर्टिगा का भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक विशेष स्थान है। अब यह उन्नत टेक्नोलाजी, नए इंजन, नए ट्रांसमिशन और आराम की ढ़ेर सारी सुविधाओं के साथ आ रही है और हमें यकीन है कि यह अपने ब्रांड के विजन पर खरा उतरेगी।

डिजाइन की बात करें तो नई एर्टिगा में डायनेमिक क्रोम विंग्ड फ्रंट ग्रिल, नए मशीन कट ड्यूल टोन अलॉय व्हील और क्रोम इंसर्ट के साथ बैक डोर गार्निश मिलता है। इसे दो नए कलर स्प्लेंडिड सिल्वर और डिग्निटी ब्राउन के साथ-साथ 6 कलर विकल्पों में पेश किया जा रहा है। केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर नए मेटैलिक टीक-वुडन फिनिश के साथ फ्रेश इंटीरियर डिज़ाइन है और अन्य परिवर्तनों के साथ ड्यूल-टोन सीट फैब्रिक है। वहीं चार एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, सेकेंड-रो आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज सेफ्टी का हिस्सा हैं2022 maruti suzuki ertigaकार की दूसरी पंक्ति की सीट वन टच रिक्लाइन और स्लाइड मैकेनिज्म से लैस है, जबकि सीटबैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड विकल्प के साथ 50:50 स्प्लिट तीसरी पंक्ति की सीटें सुविधा में और इजाफा करती हैं। इसमें कई एडजस्टेबल एयर वेंट और थ्री-स्टेज स्पीड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एंटी-पिंच के साथ ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो, फॉलो मी होम फंक्शनलिटी के साथ ऑटो हेडलैंप, रिट्रैक्टेबल की-ऑपरेटेड ओआरवीएम है। 

अन्य हाइलाइट्स में वॉयस असिस्टेंट के साथ सात इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 40+ से अधिक सुरक्षा और सुरक्षा-आधारित सुविधाओं के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टवॉच संगतता और अमेज़ॅन एलेक्सा के माध्यम से वॉयस कनेक्टिविटी, रिमोट ऑपरेशंस आदि हैं। एर्टिगा एस- CNG Vxi और Zxi वेरिएंट में उपलब्ध है और पेट्रोल में सिक्स-स्पीड AT के विकल्प के साथ एक नया Zxi+ वेरिएंट भी उपलब्ध है।