2022 मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.14 लाख से शुरू

Maruti Suzuki Dzire CNG

मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी को VXi और ZXi के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन मिला है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ग्रीनर ट्रांसपोटेशन को ध्यान में रखते हुए देश में अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च कर दिया है। डिजायर का सीएनजी वर्जन वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 8.14 लाख रूपए और 8.82 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।

वहीं रेग्यूलर वेरिएंट की बात करें तो मारूति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6.09 लाख रुपए से लेकर 9.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ कार के डिजाइन व फीचर्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस तरह 2022 मारुति डिजायर सीएनजी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पावर-एडजस्टेबल ORVMs आदि से लैस है, जबकि ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और स्टैंडर्ड के रूप में रियर पार्किंग सेंसर आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।Maruti-Suzuki-Dzire-Facelift-

वर्तमान में मारुति सुजुकी डिजायर को केवल एक 1.2-लीटर, डुअलजेट, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो रेग्यूलर वेरिएंट में 89 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर टार्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT के साथ जोड़ा गया है। वहीं डिजायर का सीएनजी वेरिएंट 76 एचपी की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक किलो सीएनजी में 31.12 किलोमीटर का माइलेज देता है। इस तरह यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देती है, क्योंकि हुंडई औरा का माइलेज जहां 28 किमी प्रति किलो है, वहीं टाटा टिगोर सीएनजी में माइलेज 26.49 किमी प्रति किलो का माइलेज है। Maruti Dzire-2भारत में नई मारूति सुजुकी डिजायर सीएनजी का मुकाबले टाटा टिगोर सीएनजी और हुंडई औरा सीएनजी जैसी कारों से है। बता दें कि मारूति सुजुकी का वर्तमान में सीएनजी कार सेगमेंट में दबदबा है और इसने हाल ही में नई जेनरेशन सेलेरियो सीएनजी और वैगनआर सीएनजी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारों को भी सीएनजी पावरट्रेन देगी, जबकि मौजूदा पोर्टफोलियो में एर्टिगा, ईको, ऑल्टो और एस-प्रेसो भी सीएनजी पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है।