2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

2022-maruti-brezza4.jpg
Pic Source: Team-BHP

2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को पूरी तरह से नया डिज़ाइन मिलेगा और इंटीरियर बेहतर सुविधाओं की सूची के साथ बिल्कुल नया होगा

मारुति सुजुकी भारत में अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के नए जेनरेशन को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है और इसे कई मौकों पर रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब इस कार को टीवीसी शूट के दौरान देखा गया है, जिसमें इसका डिजाइन पूरी तरह से सामने आ गया है। दरअसल इन दिनों इस सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, इसलिए कंपनी इसे अपडेट करने का कार्य कर रही है।

नई ब्रेजा को वास्तव में साइबर सिटी गुड़गांव में देखा गया है और टीवीसी शूट में 2022 मारुति ब्रेज़ा ड्यूल कलर के साथ है, जिसमें रेड कलर का एक्सटीरियर और ब्लैक कलर की रूफ है। नई विटारा ब्रेज़ा को इस बार केवल मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के नाम से पेश किया जाएगा और इसमें नया फ्रंट फेसिय़ा और नए डिज़ाइन वाला टेल सेक्शन मिलेगा।

फ्रंट में सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन हॉरिजेंटस क्रोम स्लैट्स के साथ नई ग्रिल है, जबकि एरो आकार के इंसर्ट हेडलाइट्स के अंदर क्रोम इंसर्ट के साथ बड़े करीने से मर्ज किया गया है। मारुति सुजुकी ने इसे और एसयूवी रुख देने के लिए फिर से डिजाइन किया है। नए डिज़ाइन वाला हेडलाइट्स ज्यादा उन्नत दिखता हैं और ये ट्विन डीआरएल के साथ भी आते हैं। तस्वीरों में ब्रेज़ा रेड कलर, डुअल टोन फिनिश में है, जिसे नए डिज़ाइन वाले 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

2022 maruti brezza3कार का रियर मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी स्लीक और ज्यादा प्रीमियम दिखता है, जबकि बोल्ड ब्रेज़ा लेटरिंग और स्लीक टेल लैंप लुक को बढ़ाते हैं। हालाँकि इसका इंटीरियर सामने नहीं आया है, लेकिन पहले आई तस्वीरों की मानें तो केबिन डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसकी पैकेजिंग काफी बेहतर होगी और इसे फ्लोटिंग-टाइप टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा।

कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम बिल्कुल वही यूनिट हो सकता है जो नई बलेनो के साथ आता है, जबकि इसे बलेनो और नई एर्टिगा को मिलने वाले सभी टेलीमैटिक्स और फोन कनेक्टिविटी फीचर भी मिलने की संभावना है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में बहुत जरूरी फीचर्स जैसे रियर एसी वेंट्स मिल सकते है, जबकि इसमें वो सभी ट्रेंडिंग फीचर भी होंगे, जो लगभग हर नई कार खरीदार चाहता है, जिसमें सनरूफ भी शामिल है।

2022 maruti brezza1नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा भी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी पोर्टफोलियो में वर्तमान ब्रेज़ा एकमात्र वाहन है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी द्वारा एक सम्मानजनक 4-स्टार क्रैश सुरक्षा रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी आगामी ब्रेज़ा को एर्टिगा के समान इंजन और ट्रांसमिशन से लैस करेगी।

यह कार प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ नैचुरली एस्पिरेटेड डुअल वीवीटी और डुअल जेट 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 103 बीएचपी की पावर और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी द्वारा कार के सीएनजी वैरिएंट को भी पेश करने की उम्मीद है। इसे देश में अगले महीने किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है।