2022 मारुति सुजुकी बलेनो को मिलेगा 360-डिग्री पार्किंग कैमरा

2022-Maruti-Baleno-360-degree-parking-camera

2022 मारुति बलेनो सेगमेंट में कुछ फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स पेश करेगी, जिसमें हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा शामिल है

मारूति सुजुकी भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसे देश में 23 फरवरी को पेश किया जा सकता है। कंपनी ने नई बलेनो को न्यू एज बलेनो करार दिया है और कंपनी पिछले कुछ दिनों से इसके टीजर लगातार जारी कर रही है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी मिल रही है।

नई बलेनो में स्मार्टप्ले प्रो+ तकनीक और एचयूडी के साथ 9-इंच की टचस्क्रीन मिलेगी। अब कंपनी ने नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसके साथ सेगमेंट में पहली बार 360-डिग्री पार्किंग कैमरा की भी पूष्टि की गई है। भारत में नेक्सा डीलरशिप और नेक्सा की ऑनलाइन वेबसाइट पर इसके लिए पहले ही बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी टोकन राशि 11,000 रुपए रखी गई है।

इसके पहले नई बलेनो का उत्पादन गुजरात प्लांट में भी शुरू हो गया है, जबकि डीलरशिप पर इसकी पहली खेप पहुंचनी भी शुरू हो गई है। हाल ही में नई बलेनो की तस्वीर डीलरशिप से लीक हुई है, जो ब्लू और सिल्वर कलर में है। इसे देश में पहले की तरह सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के साथ 4 ट्रिम्स में पेश किया जाना जारी रहेगा।

कंपनी इसे 11 वैरिएंट में बांटेगी, जिसमें 6 मैनुअल और 5 ऑटोमैटिक वेरिएंट होंगे। इस बार सीवीटी विकल्प की पेशकश नहीं की जाएगी। मौजूदा बलेनो को एक ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो वर्जन में पेश किया जाता है, लेकिन अब इसे केवल एक ही 1.2 लीटर K12N पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 12-वी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ होगा और 6,000 आरपीएम पर 89 पीएस की पावर विकसित करने में सक्षम होगा।

नई बलेनो का कुल वजन 1,410 किलो और व्हीलबेस 2520 मिमी है। यह कार 3,990 मिमी लंबी, 1,745 मिमी चौड़ी और 1,500 मिमी ऊंची है। इसे नए फ्रंट ग्रिल, नए डिज़ाइन वाले हेड व टेल लैंप और नए अलॉय व्हील के साथ पेश किया जाएगा और यह खरीददारों के लिए पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ऑपुलेंट रेड और लक्स बेज के साथ 6 कलर विकल्प में उपलब्ध होगी।maruti-baleno-facelift-11.jpgनई बलेनो को 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल और ईएसपी आदि मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि टोयोटा इस अपडेटेड हैचबैक को भी अपने ब्रांड के तहत नई ग्लैजा के रूप में लॉन्च करेगी।