2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत में हुई लॉन्च, जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स

2022 Maruti alto k10

2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को Std, LXi, VXi और VXi+ के साथ 4 ट्रिम्स और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में नई ऑल्टो K10 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रूपए से लेकर 5.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। इस कार को मारुति के एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग 10 अगस्त को 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी थी। भारत में नई मारुति ऑल्टो K10 को Std, LXi, VXi और VXi+ के साथ 4 ट्रिम्स में पेश किया गया है।

नई मारूति सुजुकी ऑल्टो K10 को पावर देने के लिए एस प्रेसो व सेलेरियो की तरह 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 67 एचपी की पावर विकसित करता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स केवल VXi और VXi+ ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है। मैनुअल वर्जन के साथ 24.39 किमी/प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन में 24.90 किमी/प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।

भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का सीधा मुकाबला रेनो क्विड से है, जिसकी कीमत 4.64 लाख रूपए से लेकर 5.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है। वहीं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रूपए से लेकर 5.99 लाख रुपए है, जबकि मौजूदा ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रूपए से 5.03 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) तक जाती है। आइए यहाँ मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के वेरिएंट वाइज फीचर्स को सूचीबद्ध किया गया है।

2022 maruti alto k10-4

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 Std वेरिएंट

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 Std मूलरूप से इस कार का बेस वेरिएंट है, जो कि 1.0 पेट्रोल इंजन (मैनुअल) द्वारा संचालित है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार को 13 इंच के स्टील व्हील, ड्राइवर व यात्री के लिए सन वाइजर, केबिन एयर फिल्टर, फ्रंट कंसोल स्टोरेज स्पेस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलता है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 LXi वेरिएंट

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का LXi वेरिएंट इसका मिड वेरिएंट है, जो कि 1.0 पेट्रोल इंजन (मैनुअल) द्वारा संचालित है और इसकी कीमत 4.82 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसमें स्टैंडर्ड वर्जन के सभी फीचर्स के अलावा बाडी कलर्ड बंपर, हीटर के साथ मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग दिया गया है।

maruti alto k10-4

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 VXi वेरिएंट

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का VXi वेरिएंट इस कार का मिड टाप स्पेक वेरिएंट है और यह 1.0 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबाक्स के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत मैनुअल के लिए 5 लाख रुपये और एएमटी के लिए 5.50 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) है। इसे LXi वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा बाडी कलर्ड डोर हैंडल, रूफ एंटीना, फ्रंट पावर विंडो, औक्स और यूएसबी पोर्ट, मैन्युअल एडजेस्टेबल विंग मिरर, ब्लूटूथ के साथ 2-डिन स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, 2 स्पीकर, सेंटर लाकिंग सिस्टम, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक मिलते हैं।

maruti alto k10-3

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 VXi+ वेरिएंट

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का VXi+ वेरिएंट इस कार का टाप वेरिएंट है और यह VXi वेरिएंट की तरह 1.0 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबाक्स के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत मैनुअल गियरबाक्स वैरिएंट के लिए 5.34 लाख रूपए और AMT वेरिएंट के लिए 5.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 VXi+ वेरिएंट को VXi के सभी फीचर्स के अलावा रियर पार्सल शेल्फ, इंटरनल सिल्वर टोन, रिमोट लॉकिंग, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वाइस कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 4-स्पीकर आदि मिलते हैं।