2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन भारत में हुई लॉन्च, जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स

2022 mahindra scorpio N

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कई अपमार्केट फीचर्स और उपकरणों के साथ आती है और यहाँ हमने उन सभी को इसके विभिन्न ट्रिम स्तरों के अनुसार सूचीबद्ध किया है

महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी स्कॉर्पियो-एन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो खरीददारों के लिए मुख्य रूप से Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L के साथ कुल 5 वैरिएंट में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो एन की कीमत बेस पेट्रोल एमटी Z2 वेरिएंट के लिए 11.99 लाख रूपए से शुरू है, जो टाप Z8L के लिए 18.99 लाख रूपए तक जाती है। वहीं डीजल Z2 वेरिएंट के लिए यह 12.99 लाख रूपए से शुरू होकर Z8L के लिए 19.49 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स शोरूम) तक जाती है।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, एमस्टेलियन पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग पावर और टॉर्क रेसियो है। इस एसयूवी की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी, जबकि टेस्ट ड्राइव की शुरूआत आगामी 5 जुलाई 2022 से शुरू होने वाली है। यहाँ 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के वेरिएंट वाइज फीचर्स को विस्तार दिया जा रहा है।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z2

Z2 वेरिएंट महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का बेस वेरिएंट है, जिसे 2.0 लीटर पेट्रोल (203 पीएस की पावर) और 2.0 लीटर डीजल (132 पीएस की पावर) इंजन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत पेट्रोल वैरिएंट के लिए 11.99 लाख रूपए और डीजल के लिए 12.49 लाख रूपए है। फीचर्स के रूप में इस वेरिएंट को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, दूसरी पंक्ति के लिए एसी वेंट, डुअल-बैरल हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी मोड़ इंडीकेटर, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (पेट्रोल), स्ट्रांग बीओएफ निर्माण और वाट लिंकेज के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन आदि मिलते हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z4

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z4 वेरिएंट पेट्रोल 2.0-लीटर (203 एचपी की पावर) MT, AT और 2.2-लीटर डीजल (175 एचपी की पावर) एमटी, एटी और 4WD के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत पेट्रोल वैरिएंट के लिए 13.49 लाख रूपए और डीजल के लिए 13.99 लाख रूपए है। फीचर्स के रूप में इसे 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, दूसरी पंक्ति के लिए एसी मॉड्यूल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (डीजल), ESC, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल आदि मिलते हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z6

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z6 वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है और यह 2.0-लीटर डीजल MT, AT (175 एचपी की पावर) इंजन द्वारा संचालित है। इस वेरिएंट को एंटी-पिंच के साथ सनरूफ, बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा के साथ AdrenoX, नेविगेशन के साथ 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 17.78 सेमी का मल्टी-इन्फार्मेंशन डिस्प्ले, ड्राइव मोड – जिप, जैप, जूम (डीजल), What3words, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड आटो, कनेक्टेड कार फ़ीचर, रिमोट कमांड और कंट्रोल आदि मिलते हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z8

Z8 वेरिएंट 2.0-लीटर, पेट्रोल (203 एचपी की पावर) मैनुअल व ऑटोमैटिक और 2.2-लीटर, डीजल, (175 एचपी की पावर) मैनुअल, ऑटोमैटिक और 4WD के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत पेट्रोल वैरिएंट के लिए 16.99 लाख रूपए और डीजल के लिए 17.49 लाख रूपए है। इस वेरिएंट को कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर मिलता है और यह 4XPLOR – इंटेलिजेंट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम से लैस की गई है। इसे पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, साइड और कर्टन एयरबैग, रियर एसी के साथ डुअल जोन FATC, डबल बैरल एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी प्रोजेक्टर फाग लाइट, एलईडी डीआरएल, एलईडी – सिक्वेंशनल मोड़ इंडीकेटर, रियर कैमरा, R18 अलॉय (ऑटोमैटिक) और R17 अलॉय (मैनुअल) व्हील मिलते हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z8L

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z8L वेरिएंट इस एसयूवी का टाप वेरिएंट है और इसे 2.0-लीटर पेट्रोल (203 एचपी की पावर) के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 2.2-लीटर, डीजल (175 एचपी की पावर) के साथ MT, AT, 4WD द्वारा संचालित है। इस वेरिएंट को 12-स्पीकर सोनी ब्रांडेड ऑडियो, फ्रंट कैमरा, चालक नींद में पहचान, पावर्ड सीट, ड्राइवर drowsy डिटेक्शन, फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर, वायरलेस चार्जिंग (4WDAT), R18 अलाय व्हील (एटी), R17 अलाय व्हील (एमटी) और कैप्टन सीटों का विकल्प मिल रहा है।