2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के इंटीरियर का हुआ खुलासा, मिलेंगे कई नए फीचर्स

mahindra scorpio-N-9

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसे भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आगामी 27 जून 2022 को अपनी नई जेनरेशन स्कॉर्पिय़ो-एन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत में इस नए मॉडल को मौजूदा स्कर्पियो क्लासिक के साथ बेचा जाएगा। कंपनी पहले ही इस आगामी एसयूवी की तस्वीरें व टीजर जारी कर चुकी है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।

2022 महिंद्रा स्कर्पियो एन एक नए लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित है और यह पिछले 20 सालों से महिंद्रा के लिए एक बड़ा लोकप्रिय नाम रहा है। वास्तव में पहली बार इसे बड़े पैमाने पर अपडेट मिलने जा रहा है। अब महिंद्रा ने 2022 स्कॉर्पियो-एन के इंटीरियर की एक अन्य आधिकारिक तस्वीरें और टीज़र वीडियो जारी किया है।

ब्रांड ने पुष्टि की है कि यह एक्सयूवी700 की तरह एड्रेनोएक्स तकनीक से लैस होगी, जो कि सेगमेंट अग्रणी इमर्सिव फीचर्स है। इसके इंटीरियर में एक्सयूवी700 के साथ काफी समानता है और यह डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक केबिन थीम के साथ आती है। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल बिल्कुल नए हैं और मौजूदा मॉडल की तुलना में इसे अपमार्केट वाइब देने के लिए कई प्रीमियम सुविधाएं और तकनीक मिलने वाली है।

एसयूवी में ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को देखा जा सकता है और यह एक मोटी सिल्वर बॉर्डर के साथ बड़े वर्टिकल एसी वेंट से घिरा है। माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील परिचित लगता है, क्योंकि इसे एक्सयूवी700 से लिया गया है जबकि 3D सराउंड सिस्टम Sony से लिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के अन्य इंटीरियर हाइलाइट्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसके बीच में एक बड़ा MID है। इसे सेंटर स्टैक पर रोटरी डायल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, व्हाइट स्टिचिंग के साथ ब्राउन लेदर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर आर्मरेस्ट, रूफ-माउंटेड एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, सनरूफ, ए-पिलर्स पर लगे इनर ग्रैब हैंडल आदि मिलता है।

mahindra scorpio-N-6महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। एसयूवी के टॉप-स्पेक ट्रिम्स में 4WD सिस्टम होगा। भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा और यह एसयूवी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी होगी।