2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का इंटीरियर हुआ लीक, मिलेंगे कई नए धांसू फीचर्स

2022 mahindra scorpio interior spied

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को भारतीय बाजार में 27 जून 2022 को लॉन्च किया जाएगा और इसे पावर देने के लिए दो इंजन विकल्प मिलेंगे

महिंद्रा भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसे भारतीय बाजार में आगामी 27 जून 2022 को स्कॉर्पियो-एन के नाम से उतारा जाएगा। पिछले लगभग दो सालों से भारत में नई जनरेशन स्कॉर्पियो की टेस्टिंग हो रही है और इसे कई मौकों पर देखा गया है, जिससे इसके बारे में काफी जानकारी मिली है।

नई महिंद्रा स्क़ॉर्पियो-एन को अब एक नए लैडर-फ्रेम चेसिस पर विकसित किया गया है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। इसे मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाएगा, जिसे स्कॉर्पियो क्लासिक कहा जाएगा और इसमें एक्सयूवी700 और थार के साथ कई समानताएं होंगी जिनमें इंटीरियर बिट्स और पावरट्रेन लाइनअप शामिल हैं।

हाल ही में कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के एक्सटीरियर का खुलासा किया है और अब इसके इसके इंटीरियर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एक नया फ्रंट फेसिया, क्रोम स्लेट के साथ नई ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, स्पोर्टियर फॉग लैंप हाउसिंग और हेडलैम्प, एलईडी टेल लैंप और नए अलॉय व्हील आदि शामिल हैं।

Mahindra Scorpio-N

एसयूवी में नए डिज़ाइन वाला केबिन है और यहाँ सेंटर कंसोल और ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, बड़े एमआईडी के साथ अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रूफ-माउंटेड स्पीकर के साथ सोनी ऑडियो (डैश के ऊपर एक माउंटेड), पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जर, नया ट्विन पीक्स लोगो, लेदर सीट्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल है।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी के अन्य मुख्य आकर्षण में वर्टिकल एसी वेंट, क्रोम इनर डोर हैंडल, रियर एसी वेंट, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बड़ा लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन, डायल और क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, कप होल्डर, ड्राइवर आर्मरेस्ट आदि हैं।

2022 स्कॉर्पियो-एन को पावर देने के लिए 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, एम हॉक डीजल और 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, एस्टेलियन पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये इंजन स्टैंडर्ज के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ होंगे, जबकि विकल्प के रूप में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक यूनिट उपलबध होगा। पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के टॉप-एंड ट्रिम्स के साथ 4WD तकनीक भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।