2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी जल्द होगी शुरू, जानें वेरिएंट वाइज वेटिंग

mahindra scorpio n

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से यानी नवरात्रि से शुरू होगी और इसे देश में डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है

महिंद्रा ने भारत में स्कॉर्पियो एन को 27 जून 2022 को पेश किया था और खरीददार इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। महिंद्रा ने कहा है कि वह नवरात्रि उत्सव के पहले 10 दिनों के दौरान स्कॉर्पियो एन की 7,000 यूनिट की डिलीवरी करेगी। इसके बाद नवंबर तक 25,000 यूनिट को देने का लक्ष्य रखा है। इस तरह कुल डिलीवरी स्कॉर्पियो-एन के लिए प्राप्त हुई शुरुआती 1 लाख बुकिंग में से केवल 1/4 ही होगी।

बता दें कि स्कॉर्पियो एन को केवल एक मिनट में 25,000 बुकिंग और 30 मिनट से भी कम समय में 1 लाख बुकिंग प्राप्त हुई थी। इस तरह स्कॉर्पियो-एन के पास वर्तमान में सबसे तेज 1 लाख बुकिंग तक पहुंचने का रिकॉर्ड है, जिसका कारण स्कॉर्पियो-एन का डिजाइन, प्रदर्शन और उपकरण सूची आदि हैं। भारत में इसे 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को देश में Z2, Z4, Z6, Z8  और Z8L के साथ पाँच वेरिएंट में पेश किया जाता है और अगर इसकी वेटिंग लिस्ट की बात की जाए तो समान वेरिएंट पर डीजल पेट्रोल दोनों वेरिएंट की वेटिंग लिस्ट बराबर है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Z2 पेट्रोल वेरिएंट के लिए 90-95 सप्ताह और डीजल वेरिएंट के लिए 90-95 सप्ताह की वेटिंग है। इसी प्रकार Z4 वेरिएंट के लिए 95 से लेकर 100 सप्ताह तक की वेटिंग है, जबकि Z6 के लिए 100 से लेकर 105 सप्ताह की वेटिंग है। इसी प्रकार Z8 वेरिएंट के लिए 100 से लेकर 105 सप्ताह की वेटिंग है। वहीं खरीददारों को Z8L वेरिएंट के लिए 85 से लेकर 90 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा।v

2022 mahindra scorpio N-2

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N वेरिएंट पेट्रोल डीजल
Z2 90 से लेकर 95 हफ्ते 90 से लेकर 95 हफ्ते
Z4 95 से लेकर 100 हफ्ते 95 से लेकर 100 हफ्ते
Z6 100 से लेकर 105 हफ्ते 100 से लेकर 105 हफ्ते
Z8 100 से लेकर 105 हफ्ते 100 से लेकर 105 हफ्ते
Z8L  85 से लेकर 90 हफ्ते 85 से लेकर 90 हफ्ते

पावरट्रेन की बात करें तो स्कॉर्पियो-एन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टार्क विकसित करता है। वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन लोअर वेरिएंट में 130 बीएचपी की पावर व 300 का टॉर्क विकसित करता है। वहीं अन्य वेरिएंट में 172 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टार्क विकसित करता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं।

निचले डीजल संस्करण केवल रियर-व्हील संचालित होते हैं जबकि टर्बोचार्ज्ड हाई-एंड डीजल संस्करण RWD और 4WD वेरिएंट विकल्प के साथ आते हैं। 4WD सिस्टम में इलेक्ट्रिक शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4xPlor तकनीक है जिसमें ट्रैक्शन मोड जैसे सैंड, मड, ग्रास और स्नो -4 लो और 4 हाई गियर विकल्प हैं।

mahindra scorpio-N-9सुविधाओं की सूची में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सात-इंच का टीएफटी एमआईडी, कॉफी ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, इन-बिल्ट Amazon Alexa के साथ AdrenoX, सनरूफ, नेविगेशन, ड्राइव मोड, LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स आदि मिलते हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6-एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा और ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन अलर्ट सिस्टम शामिल है।