2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को मिल सकता है 2.2-लीटर टर्बो डीजल (170 एचपी) इंजन

2021-mahindra-scorpio-1-2

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को मौजूदा मॉडल की तुलना में एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव मिलेंगे और इसे कथित तौर पर छह और सात सीटिंग लेआउट में पेश किया जाएगा

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है और अब निश्चित तौर पर देश में ब्रांड की अगली सबसे बड़ी लॉन्च स्कॉर्पियो का दूसरा जेनरेशन है। भारत में नई जेनरेशन स्कॉर्पियो को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गय़ा है और खबरों की मानें तो इसे 2022 के मध्य में पेश किया जाएगा।

भारत में नई स्कॉर्पियो को एक्सयूवी700 के नीचे स्लॉट किया जाएगा और इसे बॉडी-ऑन-फ्रेम के अपग्रेड वर्जन पर विकसित किया जा रहा है। इसकी वजह से कार मौजूदा मॉडल की तुलना में न केवल बड़ी होगी, बल्कि इसके केबिन में भी पर्याप्त जगह होगी। इसके अलावा एक्सटीरियर में बदलाव के साथ-साथ इसे नई सुविधाओं की एक पूरी सीरीज प्राप्त होगी।

पिछली रिपोर्टों के मुताबिक नई स्कॉर्पियो को 6 एयरबैग, टेरेन रिस्पॉन्स मोड, कनेक्टेड के साथ-साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, डिजिटल एमआईडी, 360 डिग्री बर्ड्स आई कैमरा व्यू, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और सनरूफ आदि मिलेगा।Mahindra Scorpioइसके अलावा एसयूवी को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), पैनोरैमिक सनरूफ, 10 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एडेप्टेटिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाए भी मिल सकती हैं। यह भी उम्मीद है कि ब्रांड ने एसयूवी में सवारी के आराम सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। कुल मिलाकर नई स्कॉर्पियो अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर होगी।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो स्क़ॉर्पियो का 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, एमहॉक, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दो स्टेट में होगा, जिसमें एंट्री-लेवल ट्रिम 130 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि अन्य वेरिएंट का पावर आउटपुट रेसियो 160/170 बीएचपी होगा। इसके अलावा कार को 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर, एमस्टेलियन, पेट्रोल इंजन (150 बीएचपी की पावर) इंजन भी मिलेगा।2022-mahindra-scorpio-2.jpgउम्मीद है कि नई स्कॉर्पियो को 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी नई जेनरेशन स्क़ॉर्पियो के साथ-साथ मौजूदा स्कॉर्पियो को भी फेसलिफ्ट अपडेट देकर बिक्री के लिए जारी रख सकती है। उम्मीद है कि कंपनी नई स्कॉर्पियो को जून 2022 में स्कॉर्पियो ब्रांड के बीसवीं सालगिरह पर लॉन्च करेगी।