2022 महिंद्रा बोलेरो डुअल एयरबैग के साथ हुई लॉन्च, कीमत 8.85 लाख रुपए

Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित है और इसमें ड्यूल एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाओं के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है

महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो को ड्यूल एयरबैग के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने यह कवायद भारत में बेचे जाने वाले सभी नए वाहनों के लिए दो एयरबैग की अनिवार्यता को देखते हुए किया है। बता दें कि भारत सरकार ने जनवरी 2022 से सभी वाहनों में स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल एयरबैग को फिट करना जरूरी कर दिया है।

इससे पहले मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो, रेनa क्विड और महिंद्रा बोलेरो जैसे कई बजट वाले वाहनों को केवल एक ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ फिट किया गया था या ज्यादा एयरबैग केवल किसी कार के टॉप मॉडल पर ही उपलब्ध थे, लेकिन अब महिंद्रा ने अपनी बोलेरो को स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल एयरबैग के साथ अपडेट किया है।

महिंद्रा बोलेरो ड्यूल एयरबैग के साथ-साथ इस प्रकार की नए सुरक्षा नियमों का भी अनुपालन कर रही है। इस अपडेट के साथ वर्तमान में बोलेरो की कीमत 8.85 लाख से लेकर 9.86 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच हो गई है। इसके लिए महिंद्रा ने डैशबोर्ड में थोड़ा बदलाव किया है, जबकि इसके पहले बोलेरो पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर चंकी ग्रैब हैंडल के साथ आती थी।Mahindra Bolero-2

हालांकि अब इसकी जगह एक रेग्यूलर डैशबोर्ड पैनल और पैसेंजर साइड पर एक नया फॉक्स वुड गार्निश दिया गया है, जो एसी वेंट्स और म्यूजिक सिस्टम के आसपास सेंट्रल कंसोल पर वुड-फिनिश के समान है। महिंद्रा द्वारा बोलेरो के साथ नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन पेश करने की उम्मीद जा रही रही थी, लेकिन अभी भी यह व्हाइट, सिल्वर और ब्राउन के साथ तीन कलर विकल्पों में बिक्री के लिए जारी है।

पैसेंजर साइड एयरबैग के अलावा बोलेरो के इक्विपमेंट लिस्ट में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह यह यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-सक्षम म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं से लैस है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और पूरी रेंज में मानक के रूप में स्पीड अलर्ट दिया गया है।Mahinda bolero1महिंद्रा बोलेरो को पावर देने के लिए .5-लीटर, 3-सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 75 एचपी की अधिकतम पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जो कि केवल रियर व्हील को पावर भेजता है।

वर्तमान में भारत में महिंद्रा बोलेरो को तीन ट्रिम लेवल में पेश किया जाता है, जिसें बी4, बी6 और बी6 (वैकल्पिक) शामिल है। कंपनी ने हाल ही में बोलेरो की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 14,000 रूपए से लेकर 16,000 रुपए तक की वृद्धि भी है। वर्तमान में भारतीय बाजार में बोलेरो का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है और कंपनी भविष्य में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।