2022 किआ सेल्टोस और सोनेट हुई लॉन्च, कीमत 7.15 लाख रूपए से शुरू

2022 kia Seltos and Sonet

2022 किआ सेल्टोस और किआ सोनेट को स्टैंडर्ड के तौर पर 4 एयरबैग मिले हैं और इन्हें कुछ फीचर अपडेट के साथ-साथ अतिरिक्त कलर विकल्प भी दिया गया है

किआ इंडिया ने भारत में अपनी सेल्टोस और सोनेट की पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इनके अपडेट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जहाँ सोनेट की कीमत 7.15 लाख रुपए से लेकर 13.69 लाख रूपए तक जाती है, वहीं सेल्टोस की कीमत 10.19 लाख रुपए से लेकर 18.35 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने अपडेट कारों के साथ कुछ फीचर्स अपडेट किए हैं और अतिरिक्त कलर विकल्प भी जोड़े हैं। किआ इंडिया अब अपडेट सेल्टोस और सोनेट में साइड एयरबैग जोड़कर, सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर 4 एयरबैग्स की पेशकश कर रही है।

इस दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने यह भी घोषणा की है कि वह सेल्टोस और सोनेट के साथ इंपीरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर के साथ दो नए कलर विकल्प की पेशकश कर रही है, जबकि इसके साथ ही इन्हें कुछ विजुअल अपडेट भी मिल रहे हैं। कंपनी अब किआ सेल्टोस के 1.5-लीटर, डीजल इंजन के साथ अब iMT की भी पेशकश कर रही है, जो एक नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। यह इंजन 115 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

इसी तरह 1.5-लीटर, डीजल इंजन अब तीन गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर और आईएमटी शामिल है। आईएमटी गियरबॉक्स केवल मिड-लेवल एचटीके प्लस वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जबकि कंपनी सेल्टोस के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम) इंजन विकल्पों को पेश किया जाना जारी रखा है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है।kia seltosकिआ नए गियरबॉक्स के अलावा अपडेट सेल्टोस में साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क जैसी कई अन्य सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश कर रही है।इसके अलावा सेल्टोस के HTX+ वेरिएंट में कर्टेन एयरबैग्स भी हैं और ट्रैक्शन/ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टर्स उपलब्ध है। कंपनी ने एसयूवी की अपील को और बढ़ाने के लिए डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एसयूएस स्कफ प्लेट और टेलगेट पर सेल्टोस लोगो डिज़ाइन में परिवर्तन किए हैं।

सेल्टोस एक्स लाइन के मामले में अब इसे इंडिगो पेरा सीट्स पर एक्स लाइन लोगो के साथ पेश किया जाएगा।वहीं 2022 किआ सोनेट की बात करें तो इसे नौ नए एन्हांसमेंट के साथ अपडेट किया गया है। यह अब सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) से लैस होगा। कंपनी आईएमटी ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी प्रबंधन (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसी प्रमुख सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान कर रही है।2022 kia sonetइसके अलावा कर्टेन एयरबैग्स अब HTX+ वैरिएंट से पेश किए जा रहे हैं और इसे एडवांस्ड 10.67 सेमी (4.2) का कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है। सेमी लेदरेट सीट अब एचटीई वेरिएंट से ही पेश की जा रही है। अपडेट सेल्टोस की तरह ही सॉनेट को भी डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेलगेट पर सॉनेट लोगो में डिज़ाइन परिवर्तन मिल रहे हैं।

भारत में किआ सोनेट को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड (83 एचपी /113 एनएम), 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (118 पीएस/172 एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (99 पीएस/225 एनएम) के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। ट्रांसमिशन विकल्पो में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है।