2022 किआ KY एमपीवी (एर्टिगा-एक्सएल6 प्रतिद्वंद्वी) टेस्टिंग के दौरान आई नजर

2022 Kia KY MPV

2022 किआ एमपीवी 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से संचालित हो सकती है और इसे देश में 2022 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है

भारतीय बाजार में किआ मोटर्स इंडिया वर्तमान में मिड साइज एसयूवी सेल्टोस, काम्पैक्ट एसयूवी सोनेट और एमपीवी कार्निवाल की बिक्री करती है और यह कंपनी भारत में सफल ब्रांड बनकर उभरी है। वास्तव में इस वक्त किआ भारत में बिक्री के मामले में चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हाल ही में कंपनी भारतीय ऑटो उद्योग के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 लाख की बिक्री का आकड़ा हासिल किया है।

कंपनी इसलिए भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना भी साथ लेकर चल रही है, जिसके माध्यम से बाजार में अपनी हिस्सेदारी को और भी मजबूत किया जा सके। वास्तव में किआ मोटर्स इंडिया इन दिनों भारत में एमपीवी सेगमेंट की लोकप्रियता को भुनाने के लिए एक नई एमपीवी पर कार्य कर रही है।

आगामी किआ एमपीवी के सोनेट पर आधारित होने की उम्मीद है और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारूति सुजुकी एर्टिगा और एक्सएल6 जैसी कारों से होगा। यह नई एमपीवी तीन पंक्ति वाले लेआउट में होगी और इसे कई इंजन व गियरबॉक्स विकल्पों में पेश किया जाएगा। भारत में किआ एमपीवी को साल 2022 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है।

हाल ही में इस एमपीवी को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस कार के बारे में काफी जानकारी मिली है। नई किआ एमपीवी को केवाई (KY) का कोडनाम दिया गया है और यह अपने प्लेटफॉर्म को सोनेट के साथ साझा करेगी। इसकी लंबाई लगभग 4.5 मीटर होने की उम्मीद है। तस्वीरें कार के एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप, टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल और कई क्रोम एसेंट इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं।

नई एमपीवी में 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय होंगे, जबकि इंटीरियर्स 6 या 7 सीटर लेआउट के विकल्प में होगा। इस कार में पर्याप्त हेड और लेग रूम होगा। हालांकि कार को सोनेट और सेल्टोस के मुकाबले और भी ज्यादा सुविधाएं हो सकती हैं, जिसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले यूनिट, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, ड्राइवर और सह-यात्री के लिए वेंटिलेटेड सीटिंग, एंबियंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हो सकते हैं।

Kia KY MPV 2

किआ केवाई को यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्रूज़ कंट्रोल, पावर विंडो और कई एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर आदि के साथ कई सुरक्षा उपकरण भी प्राप्त होंगे, जबकि टाप वेरिएंट में 57 स्मार्ट सुविधाओं की पेशकश करने वाला यूवीओ कनेक्ट प्लेटफॉर्म मिलेगा। किआ एमपीवी को पेट्रोल और डीजल इंजन और कई गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

वास्तव में किआ एमपीवी को 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। यह इंजन हुंडई के अलकाजार एसयूवी में भी ड्यूटी कर रहा है। किआ केवाई एमपीवी एक इंडिया स्ट्रेटेजिक मॉडल है, लेकिन इसकी बिक्री केवल भारत तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसे भी सेल्टोस और सोनेट की तरह विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। किआ केवाई एमपीवी का उत्पादन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में कंपनी के प्लांट में किया जाएगा, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 3 लाख यूनिट है।