2022 किआ कैरेंस एमपीवी का हुआ अनावरण – जानिए वेरिएंट वाइज फीचर्स

Kia Carens

भारत में जल्द ही 2022 किआ कैरेंस को लॉन्च किया जाएगा और यहाँ हमने इसके वेरिएंट वाइज फीचर्स को सूचीबद्ध किया है

किआ इंडिया ने पिछले महीने अपनी आगामी एमपीवी कैरेंस का ग्लोबल डेब्यू किया है और भारत में इसकी बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू होने जा रही है। इस एमवीपी को भारत में तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम), 1.5-लीटर, डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) इंजन शामिल होंगे।

भारत में किआ कैरेंस इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, क्लियर व्हाइट, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग सिल्वर के साथ 8 कलर विकल्प में उपलब्ध होगी और इसे 5 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल हैं। यहाँ किआ कैरेंस के वेरिएंट वाइज फीचर्स को विस्तार दिया गया है।

किआ कैरेंस प्रीमियम

किआ कैरेंस का प्रीमियम वेरिएंट मूलरूप से इसका बेस वेरिएंट होगा और इसे तीन इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें 1.5 पेट्रोल, 1.4 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन शामिल होगा। इसके 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन वाले वर्जन को कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील मिलेंगे, जबकि 1.5 पेट्रोल वाले वर्जन को कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील मिलेंगे। यह एमपीवी सेमी-लेदरेट सीट्स (ब्लैक और इंडिगो), ओपन स्टोरेज और ट्रे के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट आदि से लैस होगी।Kia Carens-4इसके अलावा यह वेरिएंट दूसरी-पंक्ति में वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल, 4-स्टेज स्पीड कंट्रोल के साथ दूसरी और तीसरी पंक्ति में रूफ एयरकॉन वेंट्स, फोल्डिंग फंक्शन के साथ थर्ड रो 50:50 स्प्लिट सीट्स रिक्लाइनिंग, सभी पंक्तियों के लिए एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, रूम लैंप (सभी पंक्तियों के लिए), 7.5 इंच का एलसीडी क्लस्टर, पॉवर सॉकेट और 5 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस होगी।

किआ कैरेंस प्रेस्टीज

किआ कैरेंस प्रेस्टीज वेरिएंट भी 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी और इसे प्रीमियम वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ टू-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर, इंटीग्रेटेड रूफ रेल, फैब्रिक और लेदरेट कॉम्बी सीट्स, शार्क फिन एंटीना, गाइडलाइन के साथ रियर-व्यू कैमरा, ड्राइविंग रियर-व्यू मॉनिटर और कीलेस एंट्री मिलेंगे।Kia-Carens-img6इसके अलावा यह वेरिएंट एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर, पैसेंजर सीटबैक मल्टी-पॉकेट, रिट्रैक्टेबल कप होल्डर, रिट्रैक्टेबल ट्रे, ड्राइवर-साइड विंडो वन-टच अप/डाउन, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच कलर TFT MID के साथ 12.5-इंच LCD क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 6 स्पीकर से लैस है।

किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस

किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट 1.4 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा और इसे प्रेस्टीज वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ स्मार्ट चाबी, रियर वाइपर और डिफॉगर, पहली और दूसरी पंक्ति के लिए कूलिंग कप/कैन होल्डर, मल्टी-ड्राइव मोड (केवल डीसीटी में) और क्रूज कंट्रोल मिल रहा है।

किआ कैरेंस लग्जरी

किआ कैरेंस लग्जरी वेरिएंट भी 1.4 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी और इसे प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट की सभी विशेषताओं के साथ क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी फॉग लैंप, 64-कलर एंबिएंट लाइट, लैदर  डी-कट स्टीयरिंग व्हील, क्रोम डोर हैंडल, एंटी-ग्लेयर IRVM, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, कप होल्डर और गैजेट माउंट के साथ वापस लेने योग्य सीटबैक टेबल, अंडर सीट ट्रे, वायरलेस कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, किआ कनेक्ट और स्मार्ट एयर प्यूरीफायर मिल रहा है।Kia Carens-2

किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस

किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस भी 1.4 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी और लक्ज़री वेरिएंट की सभी विषेशताओं के साथ सनरूफ़, किआ प्रोजेक्शन के साथ रियर डोर स्पॉट लैंप, बहु-ड्राइव मोड से जुड़ी एंबिएंट लाइट, स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और टम्बल फंक्शन वाली दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीटें (6-सीटर), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनग्लास होल्डर के साथ कंसोल लैंप, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए एलईडी रूम लैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जर और पैडल शिफ्टर्स (केवल 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक) मिल रहा है।