2022 जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 21.95 लाख रूपए

jeep compass night eagle edition

जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन में ब्लैक-थीम एक्सटीरियर और इंटीरियर है और यह 1.4-लीटर, पेट्रोल और 2.0-लीटर, डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है

जीप इंडिया ने भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी कंपास के नाइट ईगल ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 21.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एडिशन डीजल व पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में कंपास की कीमतों को भी संसोधित किया है औ इस तरह खरीददारों के लिए जीप कंपास अब 18.04 लाख रुपये से लेकर 29.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है।

वहीं ट्रेलहॉक को 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है। नाइट ईगल एडिशन के साथ यह ब्लैक थीम वाली कंपास अब पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर जीप ब्रांड-इंडिया के प्रमुख निपुण जे महाजन ने कहा कि जीप कंपास नाइट ईगल अपनी ऑल-ब्लैक स्टाइलिंग के साथ बोल्डनेस और एलिगेंस का एक नया स्तर लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि भारत में कंपास ट्रेलहॉक की भी ज्यादा मांग है और यह लॉन्च के दो महीनों के भीतर ही बिक गई है, जो जीप कंपास रेंज को मिली प्रतिक्रिया का प्रमाण है। हम नाइट ईगल के लिए इसी तरह के उत्साह को देखने की उम्मीद करते हैं। हमें उम्मीद है कि यह नया एडिशन भी हमारे भारतीय खरीददारों को काफी पसंद आने वाला है।jeep compass night eagle editionनाइट ईगल एडिशन के ग्रिल, ग्रिल रिंग, 18 इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल, ओआरवीएम, फॉग लैंप बेजल्स आदि के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिश मिलता है। वहीं एसयूवी पियानो ब्लैक इंटीरियर टोन, लाइट टंगस्टन स्टिचिंग के साथ ब्लैक क्लॉथ/विनाइल सीट अपहोल्स्ट्री और ब्लैक विनाइल स्कीम के साथ इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर ट्रिम के साथ आती है और कंपनी ने इसके साथ सात-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल को जारी रखा है।

भारत में जीप कंपास को 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 161 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर शामिल है। 4WD विकल्प केवल डीजल पावरट्रेन के चुनिंदा वेरिएंट में पेश किया जाता है।

वहीं कंपास ट्रेलहॉक को केवल 2.0-लीटर, डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जिसे विशेष रूप से 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह वेरिएंट डुअल-टोन पेंट स्कीम, हुड डिकल, बूट पर ट्रेल-रेटेड बैज के साथ आता है। भारत में कंपास का मुकाबला हुंडई टक्सन, सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस के साथ टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी कारों से है। कंपनी जल्द ही कंपास पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी मेरिडियन को लॉन्च करने वाली है।