2022 हुंडई वेन्यू भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.53 लाख रुपए से शुरू

2022 hyundai venue

2022 हुंडई वेन्यू में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव मिले हैं और अब यह कई नए इक्वीपमेंट के साथ-साथ कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ भी लैस है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज भारतीय बाजार में अपनी कम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के फेसलिफ़्टेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जो खरीददारों के लिए E, S, S (O), SX और SX (O) वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7.53 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है। इस कार को कंपनी ने पहली बार देश में 2019 में लॉन्च किया था और अपने बाजार की शुरुआत के बाद से ही यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक शीर्ष विक्रेता रही है।

2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है और अब यह खरीददारों के लिए कुल सात रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन फेयरी रेड विकल्प शामिल है, जबकि अन्य विकल्पों में टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड शामिल है। यह 3,995 मिमी लंबी, 1779 मिमी चौड़ी और 1617 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2500 मिमी रखा गया है।

2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है और अब यह खरीददारों के लिए कुल सात रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन फेयरी रेड विकल्प शामिल है, जबकि अन्य विकल्पों में टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड शामिल है।2022 hyundai venue-2

2022 हुंडई वेन्यू अब ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन दर्शन का पालन करती है और एक्सटीरियर में एक नए क्रोम ग्रिल सेक्शन के साथ नए डिज़ाइन वाला फ्रंट फेसिया है जबकि स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर जारी है। कार के अन्य विजुअल हाइलाइट्स में नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील, प्रमुख एलईडी टेल लैंप्स हैं, जो उन्हें जोड़ने वाली पतली स्ट्रिप के साथ चलती है। कार में बड़े सेंटर एयर इंटेल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर आदि हैं।

एक्सटेरियर के साथ-साथ वेन्यू के इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है और इसके केबिन को ब्लैक और बेज डुअल टोन कलर स्कीम मिला है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम, टू-स्टेप रिक्लाइनेबल रियर सीट, होम-टू-कार कनेक्टिविटी आदि शामिल हैं। इसके अलावा हुंडई की इस अपडेट कार को नई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।2022 hyundai venue facelift-15हालाँकि इसके एस ट्रिम में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और टीएमपीएस के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं टॉप स्पेक वेरिएंट में बोस साउंड सिस्टम के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन मिलता है। यह ड्राइविंग मोड और पीछे की सीटों को रिक्लाइनिंग भी स्पोर्ट करता है, जबकि टॉप-स्पेक SX (O) में एंबियंट लाइटिंग, 4-वे पावर ड्राइवर सीट और एयर प्यूरीफायर के साथ कुल 6 एयरबैग मिलते हैं।

इसकी कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स में एच2सी – एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, व्हीकल स्टेटस चेक और टायर प्रेशर की जानकारी, फ्यूल लेवल और स्पीड अलर्ट के साथ माय कार ढूंढ सकते हैं, जबकि अन्य सुरक्षा उपकरणों में रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग लॉक, टिल्ट स्टीयरिंग और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं।

2022 हुंडई वेन्यू के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस तरह यह 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आना जारी है, जिसमें पहला यूनिट 6,000 आरपीएम पर 83 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 113.8 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा इंजन 6,000 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 1,500-4,000 आरपीएम पर 172 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

वहीं तीसरा इंजन 4,000 आरपीएम पर 100 पीएस की अधिकतम पावर और 1,500-2,750 पर 240 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी एटी शामिल है। इस कार को तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है। भारत में वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, टोयोटा अर्बन क्रूजर और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से हैं।