2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के इंटीरियर, इंजन और फीचर्स की जानकारी आई सामने

2022 hyundai venue

2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में 16 जून, 2022 को बिक्री के लिए जाएगी और इसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) 16 जून, 2022 को फेसलिफ़्टेड वेन्यू को लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसकी आधिकारिक बुकिंग अधिकृत शोरूम और ऑनलाइन पर 21,000 रुपये के शुरुआती टोकन के साथ की जा सकती है।  अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी कड़े मुकाबले वाले सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के जवाब में अंदर और बाहर कई बदलावों के साथ आती है।

2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की आधिकारिक तस्वीरें और विवरण आधिकारिक तौर पर सामने आ गई हैं और यहाँ हम आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, पोलर व्हाइट, फेयरी रेड, टाइटन ग्रे और टाइफून सिल्वर जैसे मोनोटोन रंगों के साथ एक नया डुअल-टोन फेयरी रेड और ब्लैक शेड मिलता है।

दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख द्वारा हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को मिले चार फर्स्ट-इन-सेगमेंट विशेषताओ में पीछे वाली रिकलाइनिंग सीट, कई क्षेत्रीय भाषाओं के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 60 से अधिक ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सुविधाएँ, एलेक्सा और गूगल वॉयस के साथ घर-से-कार कनेक्टिविटी असिस्टेंट और साउंड ऑफ नेचर में ड्राइविंग करते समय ध्वनिक प्राकृतिक ध्वनियाँ बजाना शामिल है।

2022 hyundai venue facelift-15

2022 हुंडई वेन्यू के अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप्स, टू-टोन ब्लैक और बेज केबिन, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे ड्राइव सेलेक्ट मोड्स हैं। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट E, S, S+/S(O), SX और SX(O) ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इसे पावर देने के लिए पहले की तरह 1.2-लीटर कापा MPi पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन मिलता है ।

1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 83 पीएस की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 113.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन 6,000 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 1,500-4,000 आरपीएम पर 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 100 पीएस की अधिकतम पावर और 1,500-2,750 आरपीएम पर 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

2022 hyundai venue-2

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं। हुंडई ने यह भी उल्लेख किया है कि 2022 वेन्यू की प्रतीक्षा अवधि 12-16 सप्ताह है और इसे 100 प्रतिशत तक ऑन-रोड फंडिंग के साथ खरीदा जा सकता है। अपडेटेड वेन्यू को बिल्कुल-नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो इस महीने के अंत तक लॉन्च होने वाली है और यह टाटा नेक्सन, किआ सॉनेट और निसान मैग्नाइट जैसी अन्य कारों को भी टक्कर देना जारी रखेगी।