हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क-थीम मिलता है और साथ ही इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किये गए हैं
हुंडई इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के नाइट एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमतें 13.51 लाख रुपए से लेकर 18.18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। यह नया एडिशन S+ और SX (O) ट्रिम में पेश किया गया है और कंपनी इस वेरिएंट के साथ घरेलू बाजार में अपनी इस एसयूवी की सफलता का जश्न मना रही है। क्रेटा नाइट एडिशन 1.5-लीटर, एमपीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर, डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।
इस नए एडिशन को रेग्यूलर मॉडल से अलग करने के लिए एक नए एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ डार्क थीम मे पेश किया गया है। यह नया विजुअल हाइलाइट एसयूवी को इसके रेग्यूलर मॉडल से अलग करने में मदद करता है। इसके डिज़ाइन हाइलाइट्स में रेड इंसर्ट के साथ ब्राइट ब्लैक फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर में ब्राइट ब्लैक स्किड प्लेट, सी-पिलर गार्निश, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल, ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना और ब्लैक टेल लैंप इंसर्ट हैं।
इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल, डार्क क्रोम फिनिश, रेड फ्रंट ब्रेक कॉलिपर्स और नाइट एडिशन लोगो आदि शामिल है। इसे डॉर्क कलर के अलॉय व्हील (S+ में 16-इंच और SX (O) में 17-इंच) भी दिए गए हैं। इस एडिशन के अतिरिक्त हाइलाइट में पैनोरैमिक सनरूफ, ट्रिपल-बीम एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, कलर्ड एसी वेंट इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, स्टीयरिंग व्हील के लिए कलर्ड सिलाई/पाइपिंग शामिल हैं।कंपनी ने MY2022 अपडेट के रूप में कार में TPMS को एक स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में भी पेश किया है। एसएक्स (ओ) ट्रिम्स में एक ब्राइट ब्लैक सेंटर कंसोल और नया डेनिम ब्लू कलर है। वहीं एस ट्रिम में रियर में डिस्क ब्रेक, ESC, VSM, HAC, पैडल शिफ्टर्स, पैनोरैमिक सनरूफ, मैटेलिक पैडल, पावर्ड ORVMs आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने नए कहा कि हम वास्तव में ग्राहकों के अनुभवों को समृद्ध करने में विश्वास रखते हैं, हमारे पास एसयूवी का एक बड़ा पोर्टफोलियो है जो नए युग के की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है। नई क्रेटा नाइट एडिशन की लॉन्च के साथ हम एक बार फिर खरीददारों के लिए एक रोमांचक विकल्प पेश कर रहे हैं, जो बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ उनकी आकांक्षाओं से मेल खाता है।हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस की पावर /144 एनएम का टॉर्क), दूसरा 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस की पावर/220 एनएम का टॉर्क) और तीसरा 1.5-लीटर, टर्बो-डीजल (115 पीएस की पावर/250 एनएम का टॉर्क) इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT शामिल है।