2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, कीमत 16.01 लाख से शुरू

2022 Honda Africa Twin Adventure Sports

2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर एक 1082.96 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है, जो 97.9 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी अपडेट होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है, जिसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.01 लाख रूपए और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 17.55 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। इस एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को सीकेडी रूट के जरिए भारत में लाया गया है और इसे होंडा के टॉपलाइन बिग विंग शोरूम के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा।

वास्तव में यह एडवेंचर टूरर गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोच्चि, इंदौर, हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में उपलब्ध होगी और इसे डीसीटी ट्रिम के लिए मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक और मैनुअल ट्रिम के लिए पर्ल ग्लेयर व्हाइट ट्राइकलर के साथ दो कलर विकल्प में पेश किया गया है। लॉन्च के साथ ही इस नए मॉडल की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

इस अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ Mr. Atsushi Ogata ने कहा कि 2017 में अपने आगमन के बाद से अफ्रीका ट्विन ने भारत में एडवेंचर राइडिंग को नए सिरे से परिभाषित किया है और यह सवारों को अपने रास्ते खुद बनाने के लिए प्रेरित करता है। हम सभी एडवेंचर प्रेमियों को इस नई बाइक के साथ होली की शुभकामनाएं देते हैं।2022 Honda Africa Twin Adventure Sportsवहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि भारत में एडवेंचर राइडिंग कम्यूनिटी भी स्थिर गति से विकसित हो रहा है। अफ्रीका ट्विन ट्राइब अपने डकार रैली डीएनए के साथ भारत में अपनी बेजोड़ सभी इलाकों की क्षमताओं का आनंद लेते हुए बढ़ रहा है और अब 2022 अफ्रीका ट्विन के साथ एडवेंचर संस्कृति आगे बढ़ने के लिए बाध्य है।

2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर मोटरसाइकिल 1082.96 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है, जो 7,500 आरपीएम पर 97.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 6-स्पीड एमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।2022 Honda Africa Twin Adventure Sportsनई अफ्रीका ट्विन में इलेक्ट्रॉनिक कर्तव्यों के लिए 6-एक्सल IMU दिया गया है और यह फ्रंट में डुअल-चैनल ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के विकल्प के साथ आता है। इसके अलावा इसे स्टैंडर्ड के रूप में चार राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिसमें टूर, अर्बन, ग्रेवल और ऑफ-रोड शामिल है। अफ्रीका ट्विन अब एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले से भी लैस है।

2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक में फ्रंट में डुअल एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जबकि लंबी दूरी की यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए 24.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस अपडेटेड मॉडल में एडजस्टेबल सीटें और पॉजिटिव एलसीडी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है और यह अपने पूरे एडवेंचर स्टांस के साथ काफी आकर्षक नजर आता है।