2022 फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट नए कलर के साथ टेस्टिंग के दौरान आई नजर

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के साथ वर्तमान में उपलब्ध 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर TDCi डीजल इंजन को बरकरार रखने की उम्मीद है

फोर्ड इकोस्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का सबसे पुराना नाम है और वास्तव में इस सेगमेंट को लोकप्रिय बनाने का श्रेय इस कार को जाता है। अपने आकर्षक लुक के कारण यह कार भारतीय बाजार में आज भी काफी पसंद की जाती है। हालांकि मार्केट में अन्य प्रतिद्वंदी के मुकाबले इसकी बिक्री में काफी कमी देखी जा रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण इस एसयूवी का लगातार अपडेट न होना है।

भारत में 2022 इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और हाल ही में इसे एक बार फिर से देखा गया है, जिससे इस कार के बारे में काफी जानकारी मिल रही है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई इकोस्पोर्ट के कॉस्मेटिक अपडेट में मुख्य रूप से इसका फ्रंट हैं, जिसमें एक नया हेक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल है, जो वर्तमान मॉडल में पाए जाने वाले से थोड़ा बड़ा है।

वही इसमें एल-आकार के एलईडी डीआरएल की एक नई जोड़ी को फॉग लैंप हाउसिंग के ऊपर रखा गया है, जबकि अन्य अपडेट में नए सर्कुलर फॉग लैंप, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और फ्रंट बम्पर शामिल हैं। टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील के साथ कार के पिछले हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि नई तस्वीरें इस कार के नए ऑरेंज कलर विकल्प को भी प्रदर्शित करती हैं।

केबिन की बात करें तो आगामी इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में नवीनतम SYNC 3 तकनीक की तरह नई सुविधाएँ जोड़ी जाने की संभावना है उसके अलावा मौजूदा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित अधिकांश उपकरण आगे बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में इकोस्पोर्ट को इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाओं के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाता है।

इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर TiVCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। जिसमें पहला यूनिट 121 बीएचपी की पावर और 149 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 99 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स मिलेंगे।

2022 ford ecosport facelift-3वर्तमान में इसकी कीमत 8.20 लाख रूपए से लेकर 11.70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में इकोस्पोर्ट सबसे प्रतिस्पर्धी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आती है, जिसमें मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू जैसे बड़े नाम शामिल हैं।