2022 सिट्राएन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

2022 citroen c5 aircross

2022 सिट्राएन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर अपडेट के साथ इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे

सिट्रोएन ने 2021 में C5 एयरक्रॉस के साथ भारत में प्रवेश किया था और इस साल की शुरुआत में भी कंपनी ने टाटा पंच के मुकाबले C3 नाम की छोटी कार लॉन्च की थी। वहीं अब कंपनी अपनी फेसलिफ़्टेड C5 एयरक्रास को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, जिसका पिछले साल ग्लोबल डेब्यू हुआ था। कंपनी यह कवायद बाजार में बढ़ रही प्रतिस्पधा को ध्यान में रखकर कर रही है।

नई C5 एयरक्रॉस को एक नया फ्रंट डिज़ाइन मिलता है जो मौजूदा वर्जन से बिल्कुल अलग है। मौजूदा C5 एयरक्रॉस में स्प्लिट हेडलैंप मिलते हैं, जबकि यह फेसलिफ्ट पर सिंगल पीस यूनिट में बदल जाएगा। कार में ट्विन लाइन डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी तकनीक भी होगी। फेसलिफ्ट में वर्टिकल एयर इंटेक के साथ एक फिर से डिज़ाइन किया गया फ्रंट बंपर भी मिलता है।

रियर में नए एलईडी टेल लैंप मिलते हैं, जबकि फीचर्स अपडेट में 18 इंच के अलॉय व्हील, ग्लॉस ब्लैक मिरर कैप और मैट ब्लैक रूफ रेल के साथ-साथ सिट्रोएन लोगो भी शामिल होगा। कंपनी ने अब इसका पहला ऑफिशियल टीजर भी जारी किया है, जिसमें इसके जल्द पेश होने का संकेत दिय़ा गया है। यह अपने नए डिजाइन, नई तकनीक के साथ सेगमेंट में अपना स्थान सुनिश्चित करेगी।

कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं और इसका कॉकपिट C5 X के समान होगा। इसमें एक फ्रीस्टैंडिंग 10 इंच का डिस्प्ले यूनिट, नया सेंट्रल कंसोल और और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट में हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और स्पोर्ट मोड के बीच स्विच करने के लिए ड्राइव मोड सेलेक्टर भी मिलेगा। इसमें एडवांस्ड कम्फर्ट सीटिंग भी मिलती है और इसमें हीटिंग और मसाज फंक्शन भी मिलता है।

बता दें कि यूरोप में 2022 C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। हाइब्रिड पावरट्रेन में 3.2 kWh बैटरी पैक के साथ PureTech 180 S&S पेट्रोल इंजन आता है। इसमें 222 एचपी का संयुक्त आउटपुट और 55 किमी की पूरी-इलेक्ट्रिक रेंज मिलती है। वहीं पेट्रोल इंजन एक 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड, 4 सिलेंडर यूनिट है जो 121 kW की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जो 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से फ्रंट व्हील्स को पावर भेजता है।

2022 citroen c5 aircross-2भारत में मौजूदा C5 एयरक्रॉस को फील और शाइन ट्रिम्स के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है। फील वेरिएंट की कीमत 32,23,900 रुपये है जबकि डुअल टोन विकल्प की कीमत 32,73,900 रुपये है। टॉप ऑफ द लाइन शाइन ट्रिम की कीमत 33,78,400 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। सभी ट्रिम्स में समान 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर मिलता है। अपडेट को देखते हुए फेसलिफ़्टेड सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कीमतों में बढ़ोतरी होगी और इसका मुकाबला हुंडई टक्सन से होगा।