2022 बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 70.50 लाख रुपए से शुरू

BMW X4 facelift

बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट सिंगल एम स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन ट्रिम  में उपलब्ध है और यह 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और 3.0-लीटर, डीजल इंजन द्वारा संचालित है

बीएमडब्ल्यू X4 को पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेसलिफ्ट वर्जन मिला था। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भी अपनी इस प्रमुख एसयूवी कूप के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार खरीददारों के लिए एक्सड्राइव 30आई एम स्पोर्ट और एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 70.50 लाख रुपए और 72.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कुछ समय पहले इसकी बुकिंग शुरू की थी, जिसकी टोकन राशि 50,000 रूपए रखी गई थी।

नई X4 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में X3 के समान ही स्टाइल है, लेकिन इसमें कुछ परिवर्तन किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। इस एसयूवी में एक बड़ी किडनी ग्रिल, स्लिमर एलईडी हेडलाइट, फ्रंट और रियर में नए बंपर के साथ-साथ स्लीक टेल-लाइट्स हैं। कंपनी कार के साथ ब्लैक शैडो एडिशन की पेशकश कर रही है, जिसके साथ ऑल-ब्लैक पेंट और ग्रिल, विंग मिरर, एग्जॉस्ट पाइप और उसी शेड में व्हील पर ग्लॉस एक्सेंट आदि दिए गए हैं।

एसयूवी के केबिन का लेआउट प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हैं और कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें आउटगोइंग मॉडल के 10.25-इंच की यूनिट की जगह पर एक बड़ा 12.35-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही कार को री-शेप्ड सेंट्रल एसी वेंट और अपडेटेड स्विचगियर दिया गया है।BMW X4 faceliftवहीं X4 M स्पोर्ट थोड़ा और ज्यादा प्रीमियम है और इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री पार्किंग, 360-डिग्री कैमरा, अडैप्टिव सस्पेंशन और क्रूज कंट्रोल आदि मिल रहे हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स4 फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 252 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसके साथ ही इसे 3.0-लीटर, इन-लाइन, 6-सिलेंडर डीजल इंजन भी मिलता है, जो 265 बीएचपी की पावर और 620 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।BMW X4 faceliftट्रांसमिशन विकल्पों में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है और स्टैंडर्ड के रूप में एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। बीएमडब्ल्यू एक्स4 के भारत में मुकाबले की बात करें तो इसके एसयूवी कूप फॉर्म फैक्टर को देखते हुए इसकी एकमात्र सीधी प्रतिस्पर्धी मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूप है। भारत में जीएलसी कूप की कीमत 71 लाख रुपए से लेकर 85.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है।