2022 बीएमडब्ल्यू G310RR मोटरसाइकिल लॉन्च से पहले हुई लीक

2022 bmw g310rr

बीएमडब्ल्यू G310RR को पावर देने के लिए 312 सीसी सिंगल-सिलेंडर रिवर्स इंक्लाइन लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 34 पीएस की पावर उत्पन करने में सक्षम है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड भारत में G310R नेकेड रोडस्टर और G310GS एडवेंचर-टूरर के बाद अब नई G310RR फुली-फेयर्ड बाइक के साथ अपने एंट्री-लेवल पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। इसके स्टाइलिंग बिट्स बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर पर आधारित होंगे और भारत में नई BMW G310RR को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इसका वॉकअराउंड वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन या बीएमडब्ल्यू मोटरराड अधिकृत डीलरशिप पर की जा सकती है।

बीएमडब्ल्यू G310RR की कुछ प्रमुख विशेषताओं में इसके एलईडी ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, स्लीक टर्न सिग्नल, कर्वी, एरोडायनामिक फेयरिंग, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन, रियर टायर हगर और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। बाइक में आक्रामक फ्रंट प्रावरणी है जिसमें फ्रंट काउल पर रियर-व्यू मिरर लगे हैं।

साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम में हीटशील्ड है, जबकि रियर मोनोशॉक सस्पेंशन को सफेद रंग में पेंट किया गया है और गोल्ड-पेंटेड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स के एडजस्टेबल यूनिट होने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार और पीछे की ओर सेट फुटपेग को बरकरार रखा गया है और सीट टीवीएस अपाचे आरआर 310 के समान सीट है।

2022 bmw g310rr-2

बीएमडब्ल्यू G310RR में 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है और इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ फोन पेयरिंग जैसी सुविधाओं की पेशकश की जाएगी। उपयोगकर्ताओं को अपनी सवारी के बारे में विवरण जैसे शीर्ष गति, तय की गई दूरी, ईंधन की बचत आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए।

बीएमडब्ल्यू G310RR को दो कलर विकल्प मिलने की उम्मीद है। इनमें से एक व्हाइट, ब्लू और रेड का ट्राई-शेड कलर होगा। दूसरा विकल्प मैटेलिक ब्लैक शेड हो सकता है, जिसे S1000RR के साथ पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू G310RR को पावर देने के लिए 312.2 cc लिक्विड कूल्ड, रिवर्स इंक्लाइन इंजन मिलेगा, जो अपाचे RR310 कई राइड मोड के साथ आता है जिसमें अलग-अलग पावर और टॉर्क आउटपुट है।

bmw g310rr-3

ज्यादा पावर के लिए यूजर्स स्पोर्ट या ट्रैक राइड मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मोड में इंजन 9,700 आरपीएम पर अधिकतम 34 पीएस की पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। वही रेन और अर्बन मोड में यह 25.8 पीएस की पावर और 25 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।