2022 बीएमडब्ल्यू G310 RR भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.85 लाख रुपए से शुरू

bmw g310rr-4

2022 बीएमडब्ल्यू G310 RR को पावर देने के लिए 312.12 सीसी सिंगल सिलिंडर दिया गया है और यहाँ इसके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आखिरकार भारत में अपनी स्पोर्टबाइक बीएमडब्ल्यू G310 आरआर (BMW G 310 RR) के अपडेट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू की इस मोटरसाइकिल को स्टैण्डर्ड और स्टाइल स्पोर्ट के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है। भारत में BMW G 310 RR Price की बात करें तो इसे क्रमशः 2.85 लाख रुपए और 2.99 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स शोरूम) में पेश किया गया है और दोनों में अंतर केवल कलर का है।

भारत में बीएमडब्ल्यू G310 आरआर का स्टैंडर्ड वर्जन केवल ब्लैक स्टॉर्म मेटलिक कलर में उपलब्ध है, वहीं स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट को व्हाइट, रेसिंग रेड यूएनआई के और ब्लू मेटलिक कलर मिलता है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि BMW की G 310 RR मोटरसाइकिल मूलरूप से टीवीएस अपाचे आरआर310 (TVS Apache RR310) का रीबैज वर्जन है, लेकिन दोनों मोटरसाइकिलों की बिक्री भारत में कई प्रमुख अंतर के साथ की जा रही है।

bmw g310rr-6

2022 BMW G 310 RR Price

  • स्टैंडर्ड: 2.85 लाख रुपए
  • स्टाइल स्पोर्ट: 2.99 लाख रुपए

(एक्स शोरूम, नई दिल्ली*)

उदाहरण के लिए टीवीएस (TVS) अपनी अपाचे आरआर310 की बिक्री 2.65 लाख रुपए में करती है, जो कई वैकल्पिक एक्सेसरीज के साथ 2.87 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स शोरूम) तक जाती है, जबकि टीवीएस मोटरसाइकिल के मुकाबले बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल में किया गया सबसे बड़ा अंतर पेंट और कलर विकल्पों के साथ-साथ टीएफटी डिस्प्ले पर ग्राफिक्स है।

bmw g310rr-7

दोनों मोटरसाइकिलों के स्क्रीन हार्डवेयर का लुक लगभग एक जैसा है, लेकिन सबसे बड़ा अंतर टायर भी है, जो अलग पैटर्न के साथ आता है। वास्तविकता देखी जाए तो बीएमडब्ल्यू G310 आरआर देखने में बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर (BMW S 1000 RR) की तरह प्रतीत होती है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फ्लैशिंग टर्न इंडिकेटर, रियर प्री-लोड अडजस्टेबल सस्पेंशन, अपसाउड डाउन फॉर्क सस्पेंशन, रेडियल फ्रंट ब्रेक कैलिपर और स्प्लिट सीटें दी गई हैं।

फीचर्स की बात करें तो BMW G310 RR को एक बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिनसे आप ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और बाइक से संबधित कई अहम जानकारियां पा सकते हैं। इसकी सीट की ऊचाई 811 मिमी रखी गई है और फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर की है। ट्रेलिस फ्रेम पर होने के कारण इस स्पोर्ट बाइक में इंजन, फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर टीवीएस मोटरसाइकिल के समान है। ब्रेकिंग कर्तव्यों को दोहरे चैनल ABS सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

bmw g310rr-5

भारत में BMW G310 RR इंजन की बात करें तो इसे अपाचे आरआर310 की तरह 312.12 सीसी, वॉटर कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो कि 34 पीएस की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। BMW की इस मोटरसाइकिल को ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन के साथ चार राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। यह मोटरसाइकिल ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 160 किमी प्रति घंटा और रेन और अर्बन मोड में 125 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती है।