भारत में 2022 अप्रिलिया SR 125, SR 160 हुए लॉन्च, कीमत 1.07 लाख से शुरू

aprilia SR125 and SR160

2022 अप्रिलिया एसआर 125 और एसआर 160 को कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, हालांकि इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

अप्रिलिया इंडिया ने भारत में अपने प्रमुख स्कूटर SR125 और SR160 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत SR125 के लिए 1.07 लाख रूपए और SR160 के लिए 1.17 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने अपने स्कूटर में यह कॉस्मेटिक बदलाव आधुनिक समय के खरीददारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया है। देश में इन्हें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम या मौजूद अधिकृत डीलरशिप पर 5,000 रूपए की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में 125 सीसी या इससे ज्यादा पावर वाले सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज हुई है।यामाहा ने हाल ही में देश में परफार्मेंस ओरिएंटेड एरॉक्स 155 को लॉन्च किया है, वहीं टीवीएस एनटॉर्क 125 को एक ज्यादा शक्तिशाली एक्सपी एडिशन प्राप्त हुआ है। इसलिए कंपनी ने यह कवायद की है।

स्कूटर्स के हाइलाइट्स में स्लीक फुल एलईडी हेडलैंप, फिर से डिज़ाइन किया गया हैंडलबार काउल, फॉक्स एयर स्कूप्स, बेहतर कुशनिंग के साथ सिंगल-पीस यूनिट के स्थान पर स्प्लिट सीट सेटअप, बड़ी ग्रैब रेल, सेमी-डिजिटल यूनिट की जगह ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इसी तरह पिछले मॉडल पर एक हलोजन प्रकाशक, एलईडी टेल लैंप को फिर से डिज़ाइन किया गया हैं साथ ही पहले के MRF टायरों को अब CEAT यूनिट से बदल दिया गया है।2022-Aprilia-SR-125-SR-160-Launched-India-1

2022 अप्रिलिया SR 160 पहले की तरह 160 सीसी बीएसवीआई 3वी टेक ईएफआई इंजन से पावर प्राप्त करता है जबकि 2022 अप्रिलिया SR 125 आउटगोइंग मॉडल के समान इंजन का उपयोग करता है। लॉन्च के बारे में पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रेफी ने कहा कि नई अप्रिलिया SR 160 रेंज के लॉन्च की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। अप्रिलिया एसआर स्कूटरों में बड़े पहियों के साथ एक अभिनव डिजाइन के रूप में पहले से ही अप्रिलिया अनुभव चाहने वालों का एक खंड तैयार कर चुका है।

2022 अप्रिलिया SR 125 सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है जबकि बड़े SR 160 को स्टैंडर्ड, कार्बन और रेस वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नई SR 125 में 124.45 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड थ्री-वाल्व इंजन का उपयोग जारी है, जो 7,700 आरपीएम पर 9.78 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 9.70 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

दूसरी ओर 2022 अप्रिलिया एसआर 160 स्कूटर 160.03 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है जो 7,600 आरपीएम पर 10.86 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इसे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल स्प्रिंग मिलता है जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक द्वारा की जाती है। वहीं 2022 अप्रिलिया SR 125 केवल CBS (संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ उपलब्ध है और SR 160 पहले की तरह सिंगल-चैनल ABS सिस्टम से लैस है, जबकि दोनों में 14-इंच के अलॉय व्हील हैं।

इन नई कीमतों के साथ SR 125 पुराने SR 125 के बेस वर्जन से लगभग 13,000 रुपये अधिक महंगा है और डिजिटल क्लस्टर वेरिएंट की तुलना में 10,000 रुपये अधिक महंगा है। SR 160 पहले के मुकाबले करीब 12,000 रुपये महंगा है। इसका मुख्य मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा एरॉक्स 155 से है, जिसकी कीमत 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।