2021 यामाहा YZF R15M की तस्वीर हुई लीक, जल्द होगी लॉन्च

2021 yamaha R15

2021 यामाहा आर15एम को भारतीय बाजार में जल्द ही स्टैंडर्ड आर15 वी3 में ड्यूटी कर रहे 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा

यामाहा मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल आर15 वी3 के एम वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यामाहा आर15एम के सबसे प्रमुख अपडेट में से इसका सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है, जिसमें स्लीक एलईडी डीआरएल है। फ्रंट में इसका ओवरआल स्टाइल आर7 से प्रेरित है।

इसके विपरीत स्टैंडर्ड R15 V3 में ट्विन-आई एलईडी हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। मोटरसाइकिल के अन्य अपडेट में बॉडी पैनल में कुछ सूक्ष्म बदलाव शामिल हैं और एग्जास्ट रफ यूनिट प्रतीत होता है। रियर में एलईडी टेल लैंप अपग्रेड यूनिट की तरह लगता है। हाल ही में यामाहा ने एक एक्सक्लूसिव इवेंट में डीलर्स के सामने अपनी आगामी 155 सीसी बाइक R15M को प्रदर्शित किया है।

आगामी आर15एम वैरिएंट में यूएसडी फोर्क्स भी मिलने वाले हैं, जो गोल्डन फिनिश में है और बाइक के स्पोर्टी प्रोफाइल को बढ़ाते हैं। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आर15 वी3 के साथ यूएसडी फोर्क्स पहले से ही उपलब्ध हैं, लेकिन भारत में कीमतों को कम रखने के लिए इसे पेश नहीं किया गया है। ऐसे में आर15एम वैरिएंट उन खरीददारों को जरूर पसंद आएगा जिन्होंने पहले आर15 के साथ यूएसडी फोर्क्स को देखने की इच्छा व्यक्त की थी।2021 yamaha R15-3

बाइक के एक अन्य महत्वपूर्ण अपडेट में इसका अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। कनेक्टिविटी सुविधाओं की एक सीरीज का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स अपने मोबाइल फोन को इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ जोड़ सकते हैं। हालांकि पावर की बात करें तो यामाहा आर15एम वैरिएंट में स्टैंडर्ड आर15 वी3 की तरह 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

यामाहा आर15 वी3 में यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.6 पीएस की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इसे कॉन्स्टेंट-मेश 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि नई बाइक में पावर रेसियो थोड़ा अलग हो सकता है। बाइक को असिस्ट और स्लिपर क्लच और वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) जैसी कई उन्नत सुविधाओं से लैस किया गया है, जबकि सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी है।

2021 yamaha R15

यामाहा आर15एम के आकार की बात करें तो यह बिल्कुल स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा है। दोनों बाइक्स 1,990 मिमी लंबी, 725 मिमी चौड़ी और 1,135 मिमी ऊंची हैं। दोनों का व्हीलबेस 1,325 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी रखा गया है। हालांकि पेश होने पर दोनों बाइक्स की कीमत में अंतर देखने को मिलेगा और नया वेरिएंट निश्चित तौर पर मौजूदा वेरिएंट से मंहगा होगा। वर्तमान में R15 की शुरूआती कीमत 1.56 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।