भारत में 2021 Yamaha FZ FI और FZS FI हुई लॉन्च, कीमत 1.03 लाख रूपए से शुरू

2021 Yamaha FZ FI

2021 यामाहा FZ FI और FZS FI के कुल वजन को करीब दो किलोग्राम तक घटाया गया है और इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच प्राप्त हुआ है

यामाहा मोटर इंडिया लिमिटेड (Yamaha Motor India Limited) ने घरेलू बाजार में अपनी अपडेट मोटरसाइकिल यामाहा एफजेड एफआई (2021 Yamaha FZ FI) और यामाहा एफजेडएस एफआई (Yamaha FZS FI) को लॉन्च करने की घोषणा की है। अपडेटेड यामाहा FZ FI की शुरुआती कीमत 1.03 लाख और FZS FI की कीमतें 1.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती हैं।

यह कीमतें इसके पिछले मॉडल के मुकाबले क्रमशः 1,000 रूपए और 2,500 रूपए ज्यादा है। अपडेट के तहत बाइक्स को एक नया पेंट स्कीम प्राप्त हुआ है, जहाँ 2021 यामाहा FZ F1 को रेसिंग ब्लू और मेटैलिक मिलता है जबकि FZS FI नई मैट रेड कलर, डार्क मैट ब्लू, मैटे ब्लैक, डार्क नाइट और विंटेज एडिशन में उपलब्ध है।

मोटरसाइकिल के अन्य मुख्य आकर्षण में ब्लूटूथ तकनीक है, जो कि स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से जुड़ा हुआ है और यह इमरजेंसी, ई-लॉक और कॉल करने के साथ-साथ कॉल का जवाब देने में मदद करता है। साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच को प्रस्तुत किया गया है, जबकि बाइक का वजन दो किलो घटकर अब 135 किलोग्राम हो गया है।

2021 Yamaha FZ

एग्जॉस्ट नोट को 2021 यामाहा FZ FI और FZS FI में ट्यून किया गया है, जबकि इसे एक 3 डी लोगो भी मिला है। पावर देने के लिए मोटसाइकिल को 149 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन दिया गया है, जबकि पावर और टॉर्क रेसियो में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह मोटर 12.2 बीएचपी की पावर और 13.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

पावरट्रेन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 2021 यामाहा FZ FI और FZS FI में अन्य प्रमुख विशेषताओं में एलईडी हेडलैंप यूनिट, सिंगल पीस सैडल, 140 मिमी चौड़ा रियर रेडियल टायर और सिंगल-चैनल ABS सिस्टम हैं। बता दें कि एफजेड नेमप्लेट भारत में अत्यधिक लोकप्रिय है और यह हर महीने ब्रांड के वॉल्यूम के एक बड़े हिस्से में योगदान देता है।

2021 Yamaha FZS

यामाहा FZ FI रेंज के फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है और कंपनी को बाइक्स में किए गए अपडेट से उम्मीद है कि यह इसकी सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करेगा। देश में इसका मुकाबला होंडा एक्सब्लेड (Honda XBlade), बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160) और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) जैसी मोटरसाइकिलों से हैं।