2021 यामाहा फैशिनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर से हटा पर्दा

yamaha Fascino Hybrid Scooter

2021 यामाहा फैशिनो 125 Fi हाइब्रिड को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिली है, जिसे लेकर दावा है कि यह स्कूटर के प्रदर्शन और दक्षता को बेहतर करता है

दोपहिया निर्माता कंपनी यामाहा के भारतीय डिवीजन ने आज घरेलू बाजार में एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने भारत में लंबे समय से प्रतीक्षित FZ-X नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल को पेश किया है। इसके अलावा जापानी निर्माता ने अपने टॉप सेलिंग स्कूटर फैशिनो की पेशकश को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें डिज़ाइन परिवर्तन और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपडेटेड करने की भी घोषणा की है।

यामाहा फैशिनो 125 भारत में यामाहा का टॉप सेलिंग उत्पाद है और कंपनी माडर्न खरीददारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए 2021 यामाहा फैशिनो 125 Fi हाइब्रिड वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एप्लिकेशन-आधारित कार्यों सहित नए उपकरणों की एक सीरीज को जोड़ा है। यामाहा के अनुसार हाइब्रिड 125 सीसी इंजन की तरह ये उन्नत सुविधाएं भी कंपनी की अन्य पेशकश RayZR सीरीज में भी उपलब्ध होंगी।

बता दें कि दिसंबर 2019 में बीएस6 अपडेट के साथ फैशिनो के 110 सीसी इंजन को बंद कर दिया गया था और इसे 125 सीसी एडिशन में पेश किया गया था। रेग्यूलर फैशिनो 125 FI को पावर देने के लिए 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 6500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। मोटर एक वैरियोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ काम करता है।

yamaha Fascino Hybrid Scooter-3

2021 यामाहा फैशिनो एक माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 16 प्रतिशत की बचत करते हुए पावर असिस्ट देती है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ भी आता है। स्कूटर का कुल वजन 99 किलो है और यह 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

नया स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ भी आता है और इसमें LED टेल लैंप, फ्रंट में इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप आदि है। स्कूटर को डार्क मैटेलिक कलर के अलावा एक नया कूल ब्लू मैटेलिक शेड भी दिया गया है।

yamaha Fascino Hybrid Scooter-2

भारत में फैशिनो का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 जैसे स्कूटर्स से है और ज्यादा अपमार्केट फीचर्स और तकनीक को जोड़ने से कंपनी को ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने में मदद मिल सकती है। पिछले हफ्ते यामाहा ने FZ25 की कीमतों को R15 V3 और MT-15 से अधिक किफायती बनाने के लिए कम किया और अब FZ-X को भी अपनी लाइनअप में शामिल किया है।