2021 वोल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, कीमत 89.90 लाख रूपए

2021 Volvo XC90 Petrol Mild-Hybrid

2021 वोल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 300 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है

वोल्वो कार्स इंडिया ने वोल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 89.90 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। इस अपडेटेड कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को कई अपडेट मिले हैं और बेहतर सुविधाओं की सूची के साथ एक नया और ज्यादा ईंधन-कुशल हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह नई कार कुछ हफ्ते पहले अपडेटेड XC60 और S90 की शुरुआत का अनुसरण करती है।

2021 वोल्वो XC90 को लगभग नई XC60 के समान ही अपडेट दिए गए हैं और इसमें ईंधन-कुशल पेट्रोल/हाइब्रिड तकनीक भी है। यह कार अभी भी SPA (स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर) पर आधारित है और इसे B6 इंस्क्रिप्शन ट्रिम में बेचा जाता है। एक्सटीरियर में इसमें एक रीप्रोफाइल फ्रंट ग्रिल सेक्शन, नए एयर इंटेक, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स का सेट, स्टैंडर्ड इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स और अपडेट लोअर फ्रंट बंपर है।

कार के अन्य विजुअल हाइलाइट में ड्यूल एग्स्जास्ट, बड़ा ग्रीनहाउस और लंबा पिलर हैं। स्वीडिश लक्ज़री कार निर्माता ग्राहकों को एक नई स्लेट अपहोल्स्ट्री चुनने का विकल्प देता है, जबकि चारकोल थीम आर-डिज़ाइन वर्जन में भी उपलब्ध है। आर-डिज़ाइन में रूफ रेल्स, विंडो फ्रेम्स, ओआरवीएम केसिंग आदि के लिए चमकदार ब्लैक एक्सटीरियर ट्रिम का दावा किया गया है। इंस्क्रिप्शन ग्रेड में रियर बंपर की चौड़ाई को कवर करने वाली नई क्रोम स्ट्रिप है।2021 वोल्वो XC90 खरीददारों के लिए क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ओनेक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू और पाइन ग्रे के साथ चार कलर विकल्प में उपलब्ध है, जबकि इसे फीचर्स के रूप में नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है, जिसमें वॉयस-एक्टिवेटेड कंट्रोल, गूगल-आधारित सेवाएं और नेविगेशन, पावर्ड टेलगेट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और स्टार्ट और स्टैंडर्ड यूएसबी पोर्ट आदि शामिल हैं।

वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ​​ने इस अवसर पर कहा कि नई XC90 के लॉन्च के साथ हमने इस तिमाही में तीन नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किए हैं। हमारे ब्रांड में खरीददारों द्वारा दिखाए गए विश्वास ने हमें नए मॉडल को पेश करने का विश्वास दिलाया है। यह लॉन्च डीजल से पेट्रोल में पारगमन की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करता है और भारतीय बाजार को विकसित करने के लिए हमारी रणनीति को भी रेखांकित करता है।अपडेट कार को पावर देने के लिए 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 300 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जो कि सभी व्हील को पावर भेजता है। यह वॉल्वो के अनुसार वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में 15 प्रतिशत तक की बढ़ी हुई ईंधन दक्षता के लिए 48 वी बैटरी, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ मिलकर काम करता है।