भारत में 2021 Volvo S60 हुई लॉन्च, कीमत 45.90 लाख रूपए

2021 Volvo S60

वोल्वो एस60 की बुकिंग सीमित संख्या में शुरू हो गई है और मार्च से कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी

स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो (Volvo) ने भारत में अपनी आल न्यू सेडान वोल्वो S60 (2021 Volvo S60) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 45.90 लाख रुपए तय की गई है। कार की यह कीमत सीमित बुकिंग के लिए ही मान्य है, जबकि मार्च में इसकी डिलीवरी शुरू होगी। इसके पहले S60 को भारत में साल 2019 में लॉन्च करने के लिए स्लाट किया था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई।

डिजाइन की बात करे तो 2021 वोल्वो S60 में एक सुंदर एक्सटेरियर स्टाइल दिया गया है, जो कि ब्रांड की नई डिजाइन भाषा का पालन करता है। फ्रंट में इसमें वॉल्वो लोगो के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है, जिस पर एडहेलिंग की गई है। हैडलैंप्स में सिग्नेचर स्पोर्टी डिज़ाइन हैं, जबकि इसे खूबसूरत ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी मिलते है।

रियर की तरफ हम सी-आकार के टेललाइट्स की एक जोड़ी देखते हैं और इसका ओवरआल डिजाइन स्टाइल अपने बड़े भाई S90 की याद दिलाता है। कंपनी 2021 S60 को केवल एक ट्रिम T4 Inscription में पेश किया है, जिसमें इंटीग्रेटेड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में) जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

2021 Volvo S60

कार के अन्य फीचर्स में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पैनोरेमिक सनरूफ और हारमोन कार्ड ऑडियो सिस्टम शामिल हैं। वोल्वो एस60 में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है, जिसमें लेन-की-असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रन-ऑफ रोड मिटिगेशन, ऑनिंग लेन मिटिगेशन और स्टीयरिंग असिस्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कार को यूरो एनसीएपी द्वारा क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है, जबकि इंडियन स्पेक मॉडल को पावर देने के लिए 2.0 लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है। यह मोटर 190 पीएस की पीक पावर और 300 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में केवल एक विकल्प 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है।

2021 Volvo S60

कार में ऑफ़र पर कम्फर्ट, इको और डायनामिक नाम के तीन ड्राइविंग मोड है और भारत में इसका बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, जगुआर एक्सई और हाल ही में लॉन्च हुई ऑडी ए 4 फेसलिफ्ट से है। कंपनी भारत में  XC40 रीचार्ज इलेक्ट्रिक SUV को ला सकती है, जो कि इसी साल अपेक्षित है।