भारत में 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन नवंबर 2021 में होगी लॉन्च

2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-1

2021 फॉक्सवैगन टिगुआन को केवल 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, क्योंकि कंपनी ने 2.0 लीटर, टीडीआई डीजल इंजन को लाइनअप से हटा दिया है

फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मिड साइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला हुंडई केटा, किआ सेल्टोस और खुद स्कोडा कुशाक से है। अब कंपनी भारत में एक नई और एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो निर्माता 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसके नवंबर महीने में पेश किया जाएगा।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस मानकों के लागू होने के बाद 5-सीटर टिगुआन को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कंपनी इसके बीएस6 वर्जन को फेसलिफ्ट अपडेट के साथ पेश करने की योजना बनाई है। खबर यह भी इस बार कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और इसके डिजाइन में मालूली अपडेट होगा और कुछ नए फीचर्स भी प्राप्त होंगे।

नई फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह वही पावरट्रेन है जो टिगुआन ऑलस्पेस में भी ड्यूटी करता है और 190 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट  विकसित करता है। इस एसयूवी के सभी वेरिएंट ब्रांड के 4मोशन AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम के साथ आते हैं।2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-2इसके पहले कंपनी कार की पेशकश 2.0 लीटर, टीडीआई डीजल इंजन के साथ भी करती थी, जो कि 143 बीएचपी की पावर विकसित करता था, लेकिन कंपनी ने इसे लाइनअप से हटा दिया गया है। इस तरह अब भारत में फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट के बीएस6 वर्जन को 2.0 लीटर, टीडीआई डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाएगा और यह खरीददारों के लिए केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।

टिगुआन फेसलिफ्ट के एक्सटेरियर की बात करें तो इसके फ्रंट एंड पर प्रमुख डिजाइन अपडेट किए गए हैं और इसे नए डिज़ाइन वाले एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, अपग्रेड बम्पर और ग्रिल मिल रहे हैं। कार को 18-इंच का अलॉय व्हील भी मिल रहा है, जबकि साइड प्रोफाइल आउटगोइंग मॉडल के समान दिखता है। रियर की ओर ट्विक्ड बंपर, नए एलईडी एलिमेंट के साथ टेललैंप्स और थोड़ा रिपोज्ड सिग्नेचर बैज है।2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-4टिगुआन का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके लंबे व्हीलबेस वर्जन ऑलस्पेस के समान हैं। हालांकि इसके ट्रेडिशनल क्लाइमेट कंट्रोल बटन और नॉब्स को टचस्क्रीन यूनिट से बदल दिया गया है, जबकि फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट और छह एयरबैग मिलने वाले हैं।

बता दें कि भारत में फॉक्सवैगन टिगुआन का उत्पादन तैगुन की तरह स्थानीय लेवल पर नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा और स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। भारत में टिगुआन फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 26 लाख रुपए होने की उम्मीद है, जो कि टॉप वेरिएंट में 29 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जा सकता है।