भारत में 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट 7 दिसंबर को होगी लॉन्च

2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-1

2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, यह इंजन 190 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

नई 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट आगामी 7 दिसंबर 2021 को भारतीय शोरूम में आने के लिए तैयार है। कंपनी इस बार डीजल पावरट्रेन की पेशकश नहीं करेगी, बल्कि इसके साथ एक नए पेट्रोल इंजन को पेश किया जाएगा। इसके अलावा फेसलिफ्ट वर्जन में कई ध्यान देने योग्य डिजाइन परिवर्तन और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

भारत में टिगुआन फेसलिफ्ट को 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 190 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन टिगुआन ऑलस्पेस को भी पावर देता है। ट्रासंमिशन विकल्पों में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा और ब्रांड का 4MOTION AWD सिस्टम पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड के रूप में जुड़ा होगा।

फेसलिफ़्टेड मॉडल में ब्रांड की मौजूदा डिज़ाइन भाषा देखने को मिलेगी और इसके फ्रंट फेसिया को नए ग्रिल के साथ अपग्रेड किया गया है। कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, ट्वीक्ड बम्पर और त्रिकोणीय आकार के हाउसिंग के साथ फॉग लैंप आदि होंगे। यह एसयूवी नए डिज़ाइन वाले 18-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश की जाएगी।2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-4रियर की बात करें तो इसमें स्पोर्ट्स अपडेटेड बम्पर, नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लिमर टेललैंप्स और थोड़ा रिपोज्ड सिग्नेचर बैज होगा। जबकि इसके इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट में वर्चुअल कॉकपिट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ, 30 शेड्स के साथ एंबियंट लाइटिंग, वियना लैदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड गियर नॉब और इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं।

इसके अलावा मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर साइड इलेक्ट्रिक सीट और थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी पैकेज का हिस्सा होगा। यह कार सेफ्टी फीचर्स के रूप में 6-एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी-स्लिप रेगुलेशन (ASR), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक (EDL), हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल आदि से भी लैस की जाएगी।2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-2भारत में लॉन्च होने के बाद नई टिगुआन का मुकाबला हुंडई टक्सन, जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा। इस एसयूवी को देश में सीकेडी यानि नॉक डाउन यूनिट के रूप में लाया जाएगा और फिर कार निर्माता की स्थानीय सुविधा में असेंबल की जाएगी। नई 2021 फ़ॉक्सवैगन टिगुआन की कीमतें 26 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है।