2021 Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट से हटा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-1

2021 फॉक्सवैगन Tiguan फेसलिफ्ट आने वाले हफ्तों में बिक्री पर जाएगी और टॉप वेरिएंट में इसे 4MOTION AWD तकनीक के साथ पेश किया जाएगा

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने इस साल भारत में अपनी कई कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें से आज मिड साइज एसयूवी Taigun का डेब्यू हो गया है, जो कि आने वाले महीनों में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा कंपनी ने भारत में फेसलिफ्ट टिगुआन (2021 Volkswagen Tiguan) का भी अनावरण किया है।

इसके पहले कंपनी ने देश में बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद से Tiguan को बंद कर दिया था। इसके बजाय़ जर्मन निर्माता ने तीन पंक्ति वाली Tiguan Allspace को पेश किया था, जबकि आगामी पांच-सीटर Tiguan फेसलिफ्ट को लाइनअप में Taigun और Allspace के बीच में रखा जाएगा।

इंडियन स्पेक Tiguan फेसलिफ्ट में वैश्विक मॉडल की तुलना में समान अपडेट होगा। इसके पहले इस कार को पिछले साल के अंत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिड लाइफ संशोधन प्राप्त हुआ है। आधिकारिक तस्वीरें हमें इस बारे में विस्तृत जानकारी देती हैं की इसमें क्या बदलाव हुआ है और यह मामूली बाहरी बदलावों के साथ सार्वजनिक सड़कों पर कुछ महीने पहले किए गए परीक्षण मॉडल के अनुरूप है।

2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-4

फेसलिफ्ट म़ॉडल को फ्रंट में तीन हारिजेंटल क्रोम ग्रिल स्लैट्स मिलती है और बीच में VW का बैज लगा है, जबकि शार्पर ट्विन पार्टेड प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स को जोड़ा गया है और अपग्रेड बम्पर सेक्शन में Satin क्रोम में अलंकृत निचले हिस्से में एक बड़ा सेंटर एयर डैम के साथ सी-आकार का आवास है।

अन्य एक्सटेरियर हाइलाइट में प्रोफाइल पर सुंदर बाडी क्रीज हैं, जबकि टर्न सिग्नल्स के साथ विंग मिरर, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, क्रोम विंडो लाइन, ग्रे रंग की रूफ रेल्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट व्हील मेहराब के ऊपर क्रोम, अपडेटेड क्षैतिज एलईडी टेल लैंप और बम्पर हैं। इसके अलावा कार को बूट लिड, शार्क फिन एंटिना और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिला है।

2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-2

कार के रियर बम्पर के दोनों सिरों पर क्रोम टिप एग्जॉस्ट यूनिट भी है, जबकि 4MOTION बैज की मौजूदगी बताती है कि 2.0 लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 187 bhp की पावर और 320 Nm के टॉर्क का उत्पादन करती है, जिसे सात-स्पीड DSG के साथ सभी चारों व्हील पर पावर भेजने के लिए जोड़ा जा सकता है।

फेसलिफ्ट मॉडल को देश में सीकेडी रूट के माध्यम से लाया जाएगा और इसकी मूल्य सीमा लगभग 23 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है। फीचर्स लिस्ट में MIB3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इन-कार कनेक्टिविटी और रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि शामिल होंगे।