भारत में 2021 फॉक्सवैगन पोलो कम्फर्टलाइन ऑटोमैटिक हुई लॉन्च, कीमत 8.51 लाख रूपए

Volkswagen Polo Turbo

2021 फॉक्सवैगन पोलो कम्फर्टलाइन एटी वेरिएंट में 1.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने अपने पोलो हैचबैक के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ एक नया कम्फर्टलाइन ट्रिम पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 8.51 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। हैचबैक का यह नया ट्रिम 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर TSI (टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन) पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है।

इस प्रीमियम हैचबैक को ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन प्लस और जीटी ग्रेड में बेचा जाता है, जबकि एंट्री-लेवल ट्रेंडलाइन और कम्फर्टलाइन ट्रिम्स में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एमपीआई पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 75 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। कार का बाकी रेंज टर्बो टीएसआई मोटर से लैस है, जो 109 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस तरह इस जर्मन निर्माता कंपनी ने हाईलाइन प्लस और जीटी ट्रिम्स से लेकर कम्फर्टलाइन तक छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की उपस्थिति का विस्तार किया है और अब य़ह कुल सात ट्रिम्स उपलब्ध हैं। इस अवसर पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि हम अपने समझदार खरीददारों के लिए पोलो फेमिली में नई ट्रिम-लाइन, कम्फर्टलाइन टीएसआई एटी की शुरुआत करते हुए बेहद उत्साहित हैं।

कंपनी ने यह भी कहा है कि नई 2021 फॉक्सवैगन पोलो कम्फर्टलाइन एटी को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, जबकि खरीददारों के पास नजदीकी डीलरशिप पर भी जानें का विकल्प है। कार को ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम और 17.7 सेमी Blaupunkt ऑडियो जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

खरीददारों के लिए फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई एटी फ्लैश रेड, सनसेट रेड, कैंडी व्हाइट, रिफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील कलर स्कीम में उपलब्ध है। बता दें कि मौजूदा पोलो को PQ25 प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो कि लगभग एक दशक से ड्यूटी कर रहा है। निकट भविष्य़ इस कार के नए जेनरेशन को MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर विकसित किया जा सकता है।

बता दें कि वर्तमान फॉक्सवैगन समूह भारत में कई नई एसयूवी को पेश करने की अपनी योजना पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसके तहत आने वाले महीनों में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में तैगुन को लॉन्च किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर आगामी स्कोडा कुशाक भी आधारित होगी, जबकि इसके अलावा फेसलिफ़्टेड 5-सीटर तिगुआन को भी साल 2021 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।