भारत में 2021 TVS Star City Plus हुई लॉन्च, कीमत 65,865 रूपए

2021 TVS Star City Plus

2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस को ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में पेश किया गया है और इसे पावर देने के लिए 110 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल 2021 स्टार सिटी प्लस (2021 TVS Star City Plus) का टीजर जारी किया था और अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ दो वेरिएंट में पेश की गई है, जिसकी कीमतें क्रमशः 65,865 रुपये और 68,465 (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए है।

भारत में स्टार सिटी प्लस का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट और पैशन प्रो से है और यह एंट्री लेवल की सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है। मोटरसाइकिल को फीचर्स के रूप में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB मोबाइल चार्जर और एलईडी हेडलाइट यूनिट सहित कई अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। दरअसल कंपनी भारतीय बाजार में अपने 15 साल की उपस्थिति का जश्न भी मना रही है।

2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस में लाल, सफेद और काले रंगों के मिश्रण के साथ स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक का फेंडर ब्लैक कलर में हैं और ब्लैक एग्जॉस्ट में हीट शील्ड सेफ्टी है। सिंगल-पीस ब्लैक सीट के अलावा 2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस एक ब्लैक ग्रैब रेल, मिरर और विंडस्क्रीन के साथ आता है जबकि रिफ्लेक्टर फ्रंट फेंडर के दोनों तरफ देखे जा सकते हैं।

2021 TVS Star City Plus

मोटरसाइकिल का रियर फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर को रेड कलर में रंगा गया है और इसमें सस्पेंशन ड्यूटी के लिए ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है। इंजन को भी ब्लैक आउट किया गया है और फ्रंट डिस्क ब्रेक सेटअप भी पेश किया गया है।

पावर देने के लिए मोटरसाइकिल को 110 सीसी सिंगल-सिलिंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इको थर्स्ट इंजन मिला है, जो कि ईटीएफआई तकनीक के साथ कार्य करता है। यह इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह चार-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।

TVS Star City Plus

कंपनी का दावा है कि बीएस6 इंजन के साथ मोटरसाइकिल के माइलेज में 15 फीसदी से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। मोटरसाइकिल 1,980 मिमी लंबी, 750 मिमी चौड़ाई, 1,260 मिमी का व्हीलबेस और इसकी यह 1,080 मिमी ऊंची है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 116 किलो है। 2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस को 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिले हैं।