2021 टीवीएस अपाचे RTR 160 4V स्मार्टएक्सनेक्ट और 3 राइडिंग मोड के साथ हुई लॉन्च

Tvs RTR160 4V with SmartXonnect

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V में कुछ नए फीचर्स और कलर मिले हैं, लेकिन यह पहले की तरह 159.7 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन (15.8 बीएचपी/14.12 एनएम) से संचालित है

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी प्रमुख बाइक अपाचे आरटीआर 160 4वी सीरीज के अपडेट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस अपडेट के साथ बाइक में नई हेडलैंप असेंबली और सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) को जोड़ा है और इसे तीन नए राइडिंग मोड दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन को भी पेश किया है, जिसे नए कलर के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिले हैं।

आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन को एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और नए हेडलैंप के अलावा एक नया सीट पैटर्न मिला है और यह कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से भी लैस की गई है। दूसरी ओर नई अपडेट आरटीआर 160 4वी सीरीज रेसिंग रेड, मैटेलिक ब्लू और नाइट ब्लैक के साथ तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V खरीददारों के लिए ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क के साथ तीन वेरिएंट में देश के सभी टीवीएस डीलरशिप उपलब्ध है और इनकी कीमत क्रमशः स्पेशल एडिशन के लिए 1,21,372 रूपए, ड्रम वेरिएंट के लिए 1,15,265 रूपए, सिंगल डिस्क वेरिएंट के लिए 1,17,350 रूपए और रियर डिस्क वेरिएंट के लिए 1,20,050 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

2021 TVS Apache RTR 160 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन को अब अर्बन, स्पोर्ट और रेन के साथ अब तीन राइड मोड्स मिल रहे हैं और इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर में उपलब्ध होंगे। बाइक का टॉप वेरिएंट टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट से लैस है और इस सीरीज को एक नए हेडलैंप असेंबली के साथ फिट किया गया है, जो कि सिग्नेचर DRL के साथ अपनी चमक जारी रखता है और फ्रंट पोजिशन लैंप (FPL) में बदल देता है।

लॉन्च के अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम मोटरसाइकिल विंग के प्रमुख (सेल्स) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी सीरीज की मोटरसाइकिलें हमेशा हमारे आकांक्षी खरीददारों की बढ़ती अपेक्षाओं पर खरी उतरती हैं। रेसिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए नई टेक्नोलाजी के साथ हमें इस बाइक की उन्नत रेंज को पेश करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि यह कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस की गई है।

मेघश्याम दिघोले ने आगे कहा कि हम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन पेश करने को लेकर भी उत्साहित हैं, जो टीवीएस अपाचे सीरीज के उत्पाद पोर्टफोलियो का पूरक है और टीवीएस मोटर कंपनी की प्रीमियम टू-व्हीलर पेशकश को और मजबूत करता है। हम अपने अपाचे सीरीज के खरीददारों को धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे इस बाइक के प्रति अपना उत्साह बनाए रखेंगे।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को पावर देने के लिए 159.7 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,250 आरपीएम पर 15.8 बीएचपी की पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.12 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज लगभग 54 किमी प्रति लीटर है।