2021 TVS Apache RTR 160 4V ज्यादा पावर के साथ भारत में हुई लॉन्च

2021 TVS Apache RTR 160 4V

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का इंजन 17.63 पीएस की पावर और 14.73 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, लेकिन इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company ) ने आज भारत में 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V (2021 TVS Apache RTR 160 4V) को नए सिरे से लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। खरीददारों के लिए यह नई बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के ड्रम ब्रेक एडिशन की कीमत 1.07 लाख रूपए और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। अपडेटेड TVS Apache RTR 160 4V को तीन कलर स्कीम मिले है जिसमे रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक और मेटालिक ब्लू कलर शामिल है, जिससे अब खरीददारों के एक बड़े वर्ग को लुभाने की योजना है।

बता दें कि ह मोटरसाइकिल अच्छी एंट्री-लेवल नैकेड स्ट्रीटफाइटर्स में से एक है और अब इसकी पावर 17.63 पीएस की पावर हो गई है, जो कि आउटगोइंग मॉडल में 15.6 पीएस था। पावर में वृद्धि के अलावा टॉर्क आउटपुट 14.12 एनएम से 14.73 एनएम तक हो गया है, जबकि पावरट्रेन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाना जारी है। यह इंजन 159.7 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर फोर-वाल्व ऑयल-कूल्ड यूनिट है।

2021 TVS Apache RTR 160 4V

लगभग 2 PS की ज्यादा पावर के साथ अब 2021 TVS Apache RTR 160 4V अपने क्लास की ज्यादा शक्तिशाली मोटरसाइकिल बन गई है और इसका मुकाबला बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) और होंडा हार्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) जैसी मोटरासाइकिलों से है।

इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के मार्केटिंग हेड Meghashyam Dighole ने कहा कि 38 साल की रेसिंग पेडिग्री से समर्थित, नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 जी के साथ सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रदर्शन प्रदान करता है। हमने खरीददारों की प्रतिक्रिया के आधार पर सवारी को बेहतर बनाने के लिए मोटरसाइकिल की पावर को बढ़ाया है।

2021 TVS Apache RTR 160 4V

घरेलू दोपहिया निर्माता ने कार्बनफाइबर पैटर्न के साथ एक नई दोहरे टोन सीट की पेशकश की है। यह पंजे के आकार की स्थिति लाइट के साथ एक एलईडी हेडलाइट जैसी सुविधाओं का दावा करता है। 2021 के टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी में अपना कुल कर्ब वेट दो किलोग्राम कम किया गया है क्योंकि ड्रम वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है और डिस्क वर्जन का वजन 147 किलोग्राम है।