भारत में 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 हुई लॉन्च, कीमत 2.60 लाख रूपए

2021 TVS Apache RR 310

2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 को रेस और डायनेमिक नाम की दो अतिरिक्त किट दी गई हैं, जिसे खरीददार कुछ अतिरिक्त कीमत के साथ बाइक में जोड़ सकते हैं

देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी प्रमुख पेशकश 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने अपडेट आरआर 310 की शुरूआती कीमत 2.60 लाख रूपए (एक्स- शोरूम, नई दिल्ली) तय की है। इस नई बाइक को आउटगोइंग माडल की तुलना में कुछ अपडेट दिए गए हैं और इसे वैकल्पिक रूप से अतिरिक्त किट की एक जोड़ी भी मिलती है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने नई अपाचे आरआर 310 के लिए दो नई किट भी पेश करने की घोषणा की है, जिसे रेस किट और डायनेमिक किट का नाम दिया गया है। इन्हें अतिरिक्त रूप से बाइक में लगवाया जा सकता है। बाइक में रेस किट के लिए 5,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे, जिससे इसकी कीमत 2.60 लाख रूपए से बढ़कर 2.65 लाख रुपये (एक्स- शोरूम, नई दिल्ली) हो जाएगी। रेस किट बाइक को अपग्रेड हैंडलबार और फुटपेग के लिए स्पोर्टियर एर्गोनॉमिक्स प्रदान करता है।

इसी तरह डायनेमिक किट के लिए खरीददारों को 12,000 रुपए ज्यादा देने होंगे। इस तरह इसकी कीमत 2.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो जाएगी। डायनेमिक किट फ्रंट और रियर दोनों तरफ एडजेस्टेबल सस्पेंशन प्रदान करता है! अपसाइड-डाउन फोर्क और मोनोशॉक दोनों को प्रीलोड के साथ डंपिंग के लिए समायोजित किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप दोनों किटों का विकल्प चुनते हैं, तो आपको बेस प्राइस से 17,000 रूपए ज्यादा का भुगतान करना होगा। इस तरह बाइक की कीमत 2.77 लाख रुपए हो जाएगी।2021 TVS Apache RR 310इसके साथ ही टीवीएस मोटर ने एक नया कॉन्फिगरेटर लॉन्च किया है, जो उनके खरीददारों को अपनी बाइक को डिजिटल रूप से कॉन्फ़िगर करने में सक्षम बनाएगा। उन्हें किट विकल्प स्थापित करने की अनुमति होगी, साथ ही उन्हें रेड, ब्लैक और टीवीसी रेसिंग लाइवरी भी मिलेंगे। खरीदार अपनी पसंद की संख्या भी चुन सकते हैं, जिसे अपाचे 310 पर एक डीकल के रूप में लागू किया जाएगा, जो कि ऑनलाइन उपलब्ध है।

हालांकि 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं मिलता है और यह फ्रंट में ट्विन-पॉड हेडलाइट, आल-फेयरिंग डिज़ाइन, स्टेप-अप सैडल और एक साइड-स्लंग एग्जास्ट के साथ आता है। बाइक के अन्य स्टैंडर्ड अपग्रेड में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो अब डिजिटल दस्तावेज़ भंडारण, ट्रिप मीटर और ओवर-स्पीड इंडिकेटर के रूप में अतिरिक्त कार्यक्षमता प्राप्त करता है। इसे स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड तकनीक और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसी नई सुविधाएँ दी गई हैं।

2021 TVS Apache RR 310टीवीएस अपाचे आरआर 310 को पावर देने के लिए 312.2 सीसी रिवर्स-इनक्लाइंड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 33.5 पीएस की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपडेट मॉडल के साथ सिटी, रैन, स्पोर्ट और ट्रैक सहित चार राइडिंग मोड प्रदान किए गए हैं।

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस-असिस्टेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए बाइक को फ्रंट में 300 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि डुअल-चैनल ABS से जुड़ा हुआ है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने मौजूदा मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 160 4वी और स्कूटर एनटार्क 125 को अपडेट कर दिया है, जो कि पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है।