भारत में 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 हुई लॉन्च – जानें 5 प्रमुख बातें

2021 TVS Apache RR 310

2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 को कस्टम किट के हिस्से के रूप में कई अपडेट मिलते हैं और यह 313 cc रिवर्स इंक्लाइन सिंगल-सिलेंडर DOHC लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है

भारत की दिग्गज दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 के अपडेट वर्जन को लान्च किया है। कंपनी ने अपडेट आरआर 310 की शुरूआती कीमत 2.60 लाख रूपए (एक्स- शोरूम, नई दिल्ली) तय की है, जो कि आउटगोइंग माडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। बाइक को आउटगोइंग माडल के मुकाबले कुछ अपडेट भी दिए गए हैं।

कंपनी इस नई मोटरसाइकिल के साथ वैकल्पिक रूप से अतिरिक्त किट की एक जोड़ी की भी पेशकश कर रही है। कंपनी ने बताया कि सिंतबर में इसकी 100 यूनिट व अक्टूबर में 150 यूनिट उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही टीवीएस मोटर ने एक नया कॉन्फिगरेटर लॉन्च किया है, जो उनके खरीददारों को अपनी बाइक को डिजिटल रूप से कॉन्फ़िगर करने में सक्षम बनाएगा।

1. डिजाइन और कलर

वास्तव में टीवीएस अपाचे आरआर 310 के ओवरऑल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके साथ टीवीएस की रेसिंग पोशाक और अलग रंग के व्हील को चुनने का विकल्प है। विंडस्क्रीन पर अपना निजी रेस नंबर भी डाला जा सकता है। बाइक में पहले की तरह फ्रंट में ट्विन-पॉड हेडलाइट, फुल-फेयरिंग डिज़ाइन, स्टेप-अप सैडल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट की सुविधा जारी है और यह रेसिंग रेड और टाइटेनियम ब्लैक के साथ दो कलर विकल्प में उपलब्ध है।

2021 TVS Apache RR 310

2. स्टैंडर्ड फीचर्स

नई अपाचे आरआर 310 को एक वेव बाइट के मिलती है, जो कि बढ़ी हुई सुरक्षा प्रदान करती है और डंपिंग समायोजन के लिए इन-हैंड एडजस्टर के रूप में डबल-अप करती है। कंपनी ने कलर-टीएफटी डिस्प्ले में इंजन रेव लिमिट इंडिकेटर, डे ट्रिप मीटर, ओवर-स्पीड इंडिकेटर और डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को स्टोर/डिस्प्ले करने का प्रावधान भी जोड़ा है। नए मॉडल को एक नए रेस मफलर से और लाभ मिलता है, जो कि ज्यादा लीन एंगल्स और रेसियर एग्जॉस्ट नोट के लिए ज्योमेट्री को अपग्रेड करता है। स्टैंडर्ड के रूप में बाइक को मिली अन्य सुविधाओं में आल-एलईडी लाइट, ब्लूटूथ-इनेबल कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, चार सवारी मोड और ड्यूल चैनल एबीएस शामिल हैं।

2021 TVS Apache RR 310

3. वैकल्पिक किट

apache-rr310-2.jpg

टीवीएस मोटर कंपनी नई अपाचे आरआर 310 को डायनेमिक और रेस नाम के साथ दो वैकल्पिक किट में पेश कर रही है। डायनेमिक किट को एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक और एंटी-रस्ट ब्रास कोटेड ड्राइव चेन के साथ पेश किया जाता है, जबकि मोटरसाइकिल के स्टॉक सेटअप में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक शामिल हैं।

apache rr310 3

दूसरी ओर रेस किट स्पोर्टियर राइडरिंग के लिए एर्गोनॉमिक्स को अपग्रेड करती है, जिसमें रेस एर्गो हैंडलबार, उठे हुए फुट रेस्ट और शार्प फुटपेग के माध्यम से हासिल किया जा सकता है। खरीददारों के लिए ये किट अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध है और मोटरसाइकिल को टीवीएस मोटर कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से कस्टमाइज़ कर सकते हैं और ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं।

4. इंजन और सायकल पार्ट

2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 आउटगोइंग माडल में ड्यूटी कर वाले 312.2 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 34 पीएस की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करने में सक्षम है। हालांकि टीवीएस ने नए मॉडल के इंजन थ्रॉटल रिस्पॉन्स में सुधार किया गया है, जबकि यह ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (जीटीटी) प्लस के स्टैंडर्ड के रूप में जारी है।2021 TVS Apache RR 310

नई अपाचे आरआर 310 में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट को इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर को गैस-असिस्टेड शॉक एब्जॉर्बर के साथ लैस किया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए बाइक को फ्रंट में 300 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि डुअल-चैनल ABS से जुड़ा हुआ है। यह बाइक मिशेलिन रोड 5 टायर पर सवारी करती है

5. कीमत

2021 अपाचे आरआर 310 को 2,59,500 रुपए में पेश किया गया है, जो आउटगोइंग मॉडल के 2.54 लाख रुपए से केवल 4510 रुपए ज्यादा है। अगर खरीददार बाइक में रेस किट का विकल्प चुनना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए 5,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगें, जो कि 2.65 लाख रुपए हो जाएगी, जबकि डायनेमिक किट के लिए 12,000 रुपए ज्यादा देने होंगे। इस तरह इसकी कीमत 2.72 लाख रुपए हो जाएगी। इसके अलावा अगर दोनों किटों का विकल्प चुनते हैं, तो इसके लिए 17,000 रूपए ज्यादा का भुगतान करना होगा। इस तरह कीमत 2.77 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो जाएगी।