ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर दिखती है शानदार

2021-Toyota-Fortuner-all-black-exterior

यहाँ हम एक खूबसूरत कस्टमाइज 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे काले रंग के एक्सटीरियर और ऑफ-रोड टायर के साथ लैस किया गया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ-साथ इसके एक टॉप वेरिएंट फॉर्च्यूनर लिजेंडर को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी भारतीय बाजार में अब तक दोनों की संयुक्त रूप से 5,300 से अधिक यूनिट को बेचने में सफल रही है, जो कि एक प्रभावशावी आंकड़ा है।

अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब इसके कई मॉडिफाई वर्जन भी में देश में देखे जाने लगे हैं। हाल ही में एक और 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक मॉडिफाई वर्जन सामने आया है, जिसका एक्सटीरियर पूरी तरह से काला है और जिसके कारण इसका लुक काफी शानदार हो गया है।

इस कस्टमाइज्ड एसयूवी की तस्वीरें @thanci_thanzz ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो कि डार्क एक्सटीरियर थीम के साथ खासकर फ्रंट से काफी आकर्षक लग रही है। इस एसयूवी के फ्रंट ग्रिल पर क्रोम बिट्स को अब ब्लैक कलर फिनिश दिया गया है, जो कि इसके ओवरआल लुक को काफी खास बनाता है।

2021-Toyota-Fortuner-all-black-exterior-2

हालांकि एसयूवी में से पूरी तरह से क्रोम को नहीं हटाया गया है और फ्रंट लोगो, विंडो लाइनिंग, डोर हैंडल, रियर लोगो और टेलगेट पर फॉर्च्यूनर ब्रांडिंग अभी भी क्रोम में शामिल हैं, लेकिन अलॉय व्हील्स को काले रंग में किया गया है और इसे बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए नए BFGoodrich ऑल-टेरेन टायर्स से लैस किया गया है।

भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला यूनिट 2.7-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो कि 166 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

2021-Toyota-Fortuner-all-black-exterior-3

दूसरा विकल्प 2.8-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन है, जो कि 204 पीएस की पावर और 500 न्यूटन मीटर (मैनुअल वर्जन पर 420 न्यूटन मीटर) का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ जोड़ा गया है। फॉर्च्यूनर लीजेंडर के साथ यह केवल डीजल-ऑटोमेटिक कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

स्टैंडर्ड के रूप में एसयूवी रियर व्हील ड्राइव प्रारूप में आती है, जिसमें फोर व्हील ड्राइव विकल्प केवल स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर के डीजल वर्जन के साथ उपलब्ध है। वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 30.34 लाख रूपए से लेकर 38.30 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रुपये तक है और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लॉस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस से है।