2021 टोयोटा Fortuner की एक्सेसरीज़ हुई लॉन्च – TPMS, Head-Up Display, DVR

2021-Fortuner-Official-Accessories-Launched-–-Head-Up-Display-TPMS-DVR-1

यहाँ 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के लिए आधिकारिक एक्सेसरीज़ की लिस्ट को देखा जा सकता है और इनकी कीमत जानी जा सकती है

हाल ही में टोयोटा (Toyota) ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (2021 Toyota Fortuner) को लॉन्च किया है। फेसलिफ्ट मॉडल को नए एक्सटेरियर अपग्रेड के साथ कई इंटीरियर अपडेट भी मिले हैं, जिसकी वजह से एसयूवी पहले की तुलना में और भी ज्यादा आकर्षक लगती है। अब इस जापानी कार निर्माता कंपनी ने 2021 Fortuner के लिए कुछ आधिकारिक एक्सेसरीज़ लॉन्च किए हैं, जिससे खरीदारों को इसे खरीदने के बाद अपने वाहनों को निजीकृत करने की अनुमति मिल सके।

टोयोटा की ओर से खरीददारों को हेडलैम्प्स, टेललैंप्स, रियर नंबर प्लेट हाउसिंग, डोर हैंडल आदि के लिए क्रोम दिया जा रहा है। ग्राहक डोर्स के लिए सिल्वर-एंडेड क्लैडिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिस पर ‘Fortuner’ ब्रांडेड है। फ्रंट डोर्स के लिए एक वेलकम लैंप भी मिलता है, जो जमीन पर एसयूवी का नाम रोशन करता है। बोनट के लिए क्रोम प्रतीक भी पेश कर रहा है। नई एसयूवी के लिए इंटीरियर के लिए भी कुछ सामान उपलब्ध हैं। खरीदार दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर के साथ-साथ मैट भी खरीद सकते हैं।

एक्सटेरियर एक्सेसरीज लिस्ट की कीमत की बात करें तो डोर वाइजर के लिए 3,390 रूपए, डोर वाइजर क्रोम के लिए 7,200 रूपए, साइड मोल्डिंग (क्रोम) के लिए 16,670 रूपए, साइड क्लैडिंग (सिल्वर) के लिए 11,620 रूपए, क्रोम डोर हाउसिंग के लिए 6,400 रूपए, फ्रंट फेंडर मिरर के लिए 7,640 रूपए, रियर बंपर स्टेप गार्ड के लिए 4,230 रूपए, ऑटो-फोल्डिंग मिरर के लिए 2,910 रूपए और रियर लाइसेंस प्लेट गार्निश 4,290 रूपए में उपलब्ध है।

2021 Toyota Fortuner Accessories – Exterior
Door Visors Rs. 3,390
Door Visor Chrome Rs. 7,200
Side Moulding (Chrome) Rs. 16,670
Side Cladding (Silver) Rs. 11,620
Chrome Door Housing Rs. 6,400
Front Fender Mirror Rs. 7,640
Rear Bumper Step Guard Rs. 4,230
Auto-Folding Mirror Rs. 2,910
Rear Licence Plate Garnish Rs. 4,290
Muffler Cutter Rs. 1,280
ORVM Garnish Rs. 2,730
Hood Emblem Rs. 1,900
Headlamp Garnish Rs. 5,780
Taillamp Garnish Rs. 5,990

2021-Fortuner-Official-Accessories-Launched-–-Head-Up-Display-TPMS-DVR-1-2

इसी तरह मफलर कटर 1,280 रूपए, ओआरवीएम गार्निश के लिए 2,730 रूपए, हूड प्रतीक 1,900 रूपए, हेडलैंप गार्निश के लिए 5,780 रूपए और टेललैंप गार्निश के लिए 5,990 रूपए तय की गई है। कार के साथ अतिरिक्त तकनीक के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले इत्यादि भी एक्सेसरीज़ लिस्ट का एक हिस्सा है, जिसे कंपनी के अधिकारिक डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।

इसी तरह 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंटीरियर एक्सेसरीज़ लिस्ट की कीमत की बात करें तो इंटीरियर फ़्लोर मैट (फैब्रिक) के लिए 4,180 से 4,200 रूपए, फ्लोर मैट (रबर) के लिए 1,620 से 1,630 रूपए, ट्रंक मैट (कपड़ा) के लिए 1,250 रूपए, स्कफ प्लेट के लिए 11,200 रूपए, लेग रूम लैंप (ऐप आधारित) के लिए 5,350 रूपए, स्कफ प्लेट के लिए 2,990 रूपए रखी गई है।

2021 Toyota Fortuner Accessories – Interior
Floor Mat (Fabric) Rs. 4,180 to Rs. 4,200
Floor Mat (Rubber) Rs. 1,620 to Rs. 1,630
Trunk Mat (Fabric) Rs. 1,250
Illuminated Scuff Plate Rs. 11,200
Leg Room Lamp (App based) Rs. 5,350
Scuff plate Rs. 2,990
Gear Knob Cover Rs. 3,130
Seatbelt Pad Rs. 500
Cushion Rs. 510
3D Floor Mat Rs. 3,640
Wood Inserts/Panel Rs. 5,330
Window Sunshades Rs. 3,790
Air Ioniser Rs. 6,750
Head-Up Display Rs. 8,250
Welcome Door Lamp Rs. 1,910
Tyre Pressure Monitor Rs. 3,820
Wireless Smartphone Charger (second row) Rs. 4,180
DVR (Digital Video Recorder) Rs. 7,810

2021-Fortuner-Official-Accessories-Launched-–-Head-Up-Display-TPMS-DVR-2

इसी तरह गियर नॉब कवर 3,130 रूपए, सीटबेल्ट पैड के लिए 500 रूपए, 3डी फ्लोर मैट के लिए 3,640 रूपए, कुशन के लिए 500 रूपए, वुड इंसर्ट/पैनल के लिए 5,330 रूपए, विंडो सनशेड्स के लिए 3,790 रूपए, एयर Ioniser के लिए 6,750 रूपए, हेड-अप डिस्प्ले 8,250 रूपए, वेलकम डोर लैंप 1,910 रूपए, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग के लिए 3,820 रूपए, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर (दूसरी पंक्ति) के लिए 4,180 रूपए, DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) 7,810 रूपए में मिल रहा है।

इंजन ऑप्शन की बात करें तो एसयूवी को 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिला है, जिसमें पहला यूनिट 165 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है, जबकि दूसरा इंजन 203 पीएस की पावर और 500 एनएम (एमटी वेरिएंट पर 420 एनएम) का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ है, जबकि एसयूवी को रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है।

2021-Toyota-Fortuner-Official-Accessories-rear

कंपनी डीजल एडिशन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी पेश करती है। 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर को अब एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट मिला है, जिसे लिजेंडर नाम दिया गया है। फॉर्च्यूनर Legender  केवल 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे 6-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स और रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।