2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर 22-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ दिखती है दमदार

Toyota-Fortuner-modified-22-inch-wheels

लुधियाना स्थित केबी टायर्स द्वारा मॉडिफाई की गई इस टोयोटा फॉर्च्यूनर को देखें, जो 22 इंच के विक्टर अलॉय व्हील्स के साथ काफी आकर्षक दिखती है

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) भारत में सबसे लोकप्रिय प्रीमीयम एसयूवी है और इस साल की शुरुआत में इसे हमारे बाजार में मिड-लाइफ फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ है। पिछले मॉडल की तुलना में नई फॉर्च्यूनर को अपडेटेड स्टाइलिंग, ज्यादा फीचर्स, ज्यादा शक्तिशाली डीजल इंजन के साथ-साथ एक नया टॉप वेरिएंट फॉर्च्यूनर लिजेंडर (Fortuner Legender) प्राप्त हुआ है।

फॉर्च्यूनर लिजेंडर के साथ एसयूवी को थोड़ा अलग स्टाइल और ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। भारत में फॉर्च्यूनर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब नई फॉर्च्यूनर के मॉडिफाई वर्जन भी देखे जाने लगे हैं। हाल ही में नई फॉर्च्यूनर का एक मॉडिफाई वर्जन सामने आया है, जिसे लुधियाना (पंजाब) के KB Tyres ने म़ॉडिफाई किया है।

म़ॉडिफाई फॉर्च्यूनर को कम प्रोफ़ाइल टायरों के साथ बड़े 22-इंच के विक्टर अलॉय व्हील मिले हैं। इन आफ्टरमार्केट व्हील्स में मशीन कट फिनिश के साथ मल्टी-स्पोक डिज़ाइन दिया गया है, जो बेहद कूल दिखता है। कार में किया गया मॉडिफिकेषशन विशेष रूपए से काफी सूक्ष्म है, लेकिन यह वाहन के लुक्स को बढ़ाने में काफी मदद करता है।

Toyota-Fortuner-modified-22-inch-wheels

बेशक, लो प्रोफाइल रबर वाले बड़े व्हील सवारी की गुणवत्ता के लिए खराब हैं, लेकिन ऐसी चुनौती के लिए फॉरच्यूनर का स्टॉक सस्पेंशन अधिक है। भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 2.7-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो कि 166 पीएस की पीक पावर और 245 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है।

इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। दूसरा इंजन विकल्प 2.8-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन 4 डीजल यूनिट है, जो कि 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

स्टैंडर्ड के रूप में एसयूवी फ्रंट-व्हील-ड्राइव प्रारूप में उपलब्ध है, जबकि डीजल एडिशन में 4WD सिस्टम के लिए भी विकल्प मिलता है। इसी तरह लिजेंडर वेरिएंट भारत में केवल 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और RWD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

कीमत बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर वर्तमान में 30.34 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 38.30 लाख (एक्स-शोरूम कीमतें, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर का मुकाबला फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) और महिन्द्रा अल्टूरस G4 (Mahindra Alturas G4) से है।