टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) के फेसलिफ्ट को डिजाइन में बड़े अपग्रेड के साथ 2.8-लीटर का डीजल इंजन मिला है, जो पहले की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क डेवलप करता है
टोयोटा ने अंततः थाईलैंड में हिलक्स रेवो (2021 Hilux Revo) के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) के फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा हटा दिया है। कंपनी को कार में किए गए बड़े अपग्रेड के साथ उम्मीद है कि ये एशिया-पेसिफिक में ग्राहकों पर अपना प्रभाव डालने में सफल होगी। फेसलिफ्टेड फॉर्च्यूनर में नए अवतार के साथ बड़े पैमाने पर एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है और कार के परफार्मेंस में भी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी भारत में फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि MY2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर Hilux पिकअप ट्रक के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसे IMV प्रोजेक्ट के तहत डेवलप किया गया है। कार की ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों में अगस्त से बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी कीमत का खुलासा होना बाकी है।
कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर के ओवरआल आकार को बरकरार रखा है, लेकिन डिज़ाइन में कई अपडेट किए हैं। फ्रंट फेसिया में एल-आकार की डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शॉर्प हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स के साथ नए डिज़ाइन का फ्रंट बम्पर है। बोनट पर क्रीज़ लाइन, बम्पर के नीचे हॉरिजेंटल एलईडी लाइट एलिमेंट और स्किड प्लेट भी अपग्रेड कार हिस्सा है।कार के अन्य अन्य बदलावों में थोड़े चौकोर व्हील आर्चिज, ब्लैक क्लैडिंग, क्रोम विंडो लाइन, रूफ रेल, ब्रैंड न्यू अलॉय व्हील और ब्लैक-पिलर को ड्यूल-टोन दिया गया है।
रियर में रैपराउंड हॉरिजॉन्टल एलईडी टेल लैंप, शार्क फिन एंटिना और रिडिजाइन किया हुआ बम्पर है। टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) के GX, GXL और क्रूसेड ट्रिम्स में बड़े ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बेज़ेल्स फॉग लैंप और नए बंपर को बरकरार रखा गया है। क्रूसेड में नए एलईडी टेल लैंप क्लस्टर हैं, जबकि ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीड डिस्प्ले केबिन का हिस्सा है।
मौजूदा टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) में 2.8-लीटर के टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 174hp के साथ 450 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके विपरीत फेसलिफ्ट अवतार 201 hp की पावर के साथ 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
बता दें कि भारत में जापानी निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी दो कार हैं, जो कि बहुत लोकप्रिय है और भारत में इनकी मांग भी ज्यादा है। लिहाजा कंपनी को अपडेटेड फॉर्च्यूनर को भी भारत में अच्छा फीडबैक मिलने की उम्मीद है और भरोसा है कि इससे कंपनी के सेल्स वॉल्यूम में इजाफा होगा।