भारत में 6 जनवरी को 2021 Toyota Fortuner Facelift और Legender होगी लॉन्च

2021-Toyota-Fortuner-Legender2

भारत में 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लिजेंडर को 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और दोनों मॉडल को ज्यादा पावरफुल 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) काफी लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी रही है और देश में लोगों के बीच यह विश्सनीय कार रही है। यह एसयूवी न केवल अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है बल्कि इसने कंपनी की बिक्री को भी बढ़ाने में काफी मदद की है। भारत में यह 7-सीटर एसयूवी फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और हाल ही में लॉन्च की एमजी ग्लॉस्टर से है।

कुछ महीने पहले ही इस जापानी ऑटो प्रमुख ने दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में इस कार के फेसलिफ्ट एडिशन (2021 Toyota Fortuner Facelift) को लॉन्च किया है, जबकि भारत में भी नए अवतार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके अलावा इस कार के प्रीमियम वेरिएंट यानि टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर लिजेंडर (2021 Toyota Fortuner Legender) को भी कंपनी के टीवीसी शूट के दौरान देखा गया है।

अब टोयोटा ने आखिरकार घोषणा की है कि वह भारत में फॉर्च्यूनर के दोनों वेरिएंट को 6 जनवरी 2021 को लॉन्च करेगी। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को फ्रंट और रियर में कई अपडेट मिलते हैं और यह अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में फ्रेश अपील देती है। इसी तरह लिजेंडर वेरिएंट में भी बहुत अपडेट किए गए हैं।

2021-Toyota-Fortuner-Legender1

कार को विशेष रूप से शॉर्प फ्रंट ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एल-आकार का एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्पोर्टियर ब्लैक लोअर रेडिएटर ग्रिल, नए डिज़ाइन किए गए फ्रंट बम्पर, पियानो ब्लैक एक्सटेंशन, 20-इंच के अलॉय व्हील और ब्लैक पिलर मिले हैं। एसयूवी के साथ रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, रियर स्पॉइलर, रियर बम्पर का भी दा किया गया है।

कलर की बात करें तो इसे व्हाइट पर्ल सीएस में ब्लैक रूफ, इमोशनल रेड विद ब्लैक रूफ और एटिट्यूड ब्लैक मीका कलर स्कीम के साथ रिटेन किया गया है। एक्सटेरियर के साथ-साथ केबिन भी ज्यादा प्रीमियम लुक और सुविधाओं के साथ आता है।

2021-Toyota-Fortuner-Legender4

फीचर्स में इसे Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नौ-स्पीकर जेबीएल ऑडियो, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी परपज स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि यह देखना बाकी है कि टोयोटा कार को टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट देती है या नहीं।

एसयूवी का लिजेंडर वेरिएंट अपने फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम कीमत होगा और इसे कुछ अतरिक्त फीचर्स भी मिल सकते हैं। पावर देने के लिए कार को 2.8-लीटर डीजल यूनिट मिलेगा, जो कि 204 PS की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।