भारत में 2021 Toyota Fortuner Facelift की डिलीवरी हुई शुरू

2021 Toyota Fortuner Facelift

2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को कुल सात ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें लिजेंडर नाम का एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट भी शामिल है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner Facelift) फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। अपडेट किए गए मॉडल को अब एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट मिला है, जिसका नाम लिजेंडर रखा गया है, जिसमें एक नया एक्सटेरियर स्टाइल और इंटीरियर शामिल है।

भारत में 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 29.98 लाख रूपए से लेकर 37.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की डिलीवरी भारत में शुरू हो गई है, जिसकी पहली यूनिट गुड़गांव में MGF टोयोटा द्वारा खरीददार को प्रदान की गई है। हालांकि एसयूवी के लिए बुकिंग के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं।

बता दें कि प्री-फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है और हम उम्मीद करते हैं कि नया मॉडल भी बाजार में अपनी स्थिति बनाए रखेगी। 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है।

2021 toyota fortuner facelift-2-2

एसयूवी का पहला यूनिट 165 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि बाद वाला यूनिट 203 पीएस की पावर और 500 एनएम (एमटी पर 420 एनएम) का टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है।

स्टैंडर्ड के रूप में फॉर्च्यूनर रियर-व्हील-ड्राइव प्रारूप में उपलब्ध है, साथ ही डीजल एडिशन के साथ 4-व्हील-ड्राइव विकल्प भी प्रदान करता है। नई Fortuner Legender विशेष रूप से 2.8 लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, जबकि लिजेंडर मॉडल को 4WD सिस्टम नहीं मिलता है।

2021-Toyota-Fortuner-Official-Accessories-rear

फेसलिफ्टेड फॉर्च्यूनर के एक्सटेरियर में किए गए बदलाव की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस के साथ नए एलईडी हेडलैम्प, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, नए बंपर (फ्रंट और रियर) और नए एलईडी टेल लाइट शामिल है, जबकि केबिन में एसयूवी को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ कनेक्टेड कार टेक (जियो-फेंसिंग, रियलटाइम वाहन ट्रैकिंग) के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

लिजेंडर वेरिएंट में एक अलग फ्रंट फेसिया दिया गया है, जिसमें एक अलग फ्रंट ग्रिल, नया बम्पर और आल न्यू एलईडी हेडलाइट्स हैं। फीचर्स के रूप में इसे वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, जेस्चर टेलगेट, रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग और हैंड्स-फ्री टेलगेट भी मिलता है। भारत में यह एसयूवी फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लोस्टर और महिंद्रा अल्टुरस G4 के मुकाबले है।