भारत में शुरू हुई 2021 Toyota Fortuner Facelift की बुकिंग

2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके तहत कार को कई इंटीरियर व एक्सटेरियर अपग्रेड मिलेंगे

कुछ महीने पहले दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी शुरुआत के बाद से विकसित हो रही टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner Facelift) की कई तस्वीरों को भारत में देखा गया है। भारत में इस एसय़ूवी के लॉन्च होने की कई अटकलें कई हफ्तों से जारी हैं। खबरों के मुकाबले फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर की अनौपचारिक बुकिंग भारत में डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है।

माना जा रहा है कि अपडेट फॉर्च्यूनर अगले महीने यानि जनवरी 2021 के मध्य तक कार की बिक्री शुरू शुरू हो जाएगी। दरअसल टोयोटा अपने साल की शुरूआत एक बड़े धमाके के साथ करने वाली है। फिलहाल वर्तमान में इस प्रीमियम की 28.66 लाख रुपये से लेकर टीआरडी लिमिटेड एडिशन (एक्स-शोरूम) के लिए 36.88 लाख तक जाती है।

हम उम्मीद करते हैं कि 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत अधिक होगी, जिसकी शुरूआती कीमत 29 लाख रूपए होगी और यह 37.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जा सकती है। इनोवा क्रिस्टा के लिए मिड-लाइफ अपडेट के विपरीत, फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में पर्याप्त अपग्रेड किए गए हैं।

Toyota Fortuner Facelift India

एक्सटेरियर में नई Fortuner को रेस्टील्ड ग्रिल सेक्शन और स्लीक हेडलैंप्स के साथ रिडिजाइन किया गया फ्रंट फोसिया मिलता है, जबकि बम्पर फॉग लैंप्स, अंडरबॉडी स्किड प्लेट और रिवाइज्ड हाउसिंग बिल्कुल नया है। इस जापानी कंपनी ने कार के पूरे बॉडीवर्क में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए हैं और साथ ही इसे नए कट्स और क्रीज के साथ उचित फेसलिफ्ट बनाया है।

कार में नए डिज़ाइन किए गए 18-इंच के अलॉय व्हील, क्रोमेड विंडो लाइन, टेलगेट के पार एक मोटी पट्टी पर लोगो, साइड स्टेप, एलईडी एलईडी लैंप के साथ-साथ काले रंग के तैयार पिलर और विंग मिरर मिल रहा है। इसी तरह केबिन में कॉस्मेटिक फ्रंट पर कई अपडेट्स हैं और नौ इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा है।

Toyota Fortuner Facelift India-3

एसयूवी को मिला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस रिकग्निशन फंक्शन्स के साथ Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जबकि इसके अन्य मुख्य फीचर्स में 4.2 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग सुविधा के साथ एक नया ऑप्टिट्रॉन मीटर शामिल है।

पावर की बात करें तो 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर संभवतः 2.8-लीटर 1GD-FTV इनलाइन चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ 204 PS की पावर और 500 Nm का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि दूसरा 2.7-लीटर चार-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क बनाना जारी रखेगा। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को पेश किया जाएगा।