2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

2021 tata tigor electric 2

2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को नेक्सन ईवी की तरह बैटरी पैक मिल सकता है, जो कि 30.2kWh क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है

टाटा मोटर्स अपने घरेलू पोर्टफोलियो में शामिल मौजूदा वाहनों की रेंज का विस्तार तेजी से कर रही है और अब कंपनी ने अपनी आगामी 2021 टाटा टिगोर ईवी का टीजर जारी किया है। इस अपडेट टिगोर ईवी में टाटा मोटर्स के जिपट्रॉन इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर के साथ एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो न केवल ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगा, बल्कि इसका प्रदर्शन भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगा।

उम्मीद है कि 2021 टाटा टिगोर ईवी को टाटा नेक्सन ईवी की तरह ही बैटरी पैक मिलेगा। नेक्सन ईवी के लिथियम-आयन बैटरी पैक की क्षमता 30.2kWh है, जो कि स्टेबल-मैग्नेटिक AC मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है और फ्रंट व्हील के माध्यम से 129 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने सक्षम है, जो कि 9.0 सेकंड में कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक चलने की अनुमति देता है और इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की है।

बता दें कि वर्तमान में नेक्सन ईवी का बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 312 किमी (ARAI-रेटेड) की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि वास्तविक रेंज 230 किमी के आस-पास है। इसके विपरीत आगामी 2021 टिगोर ईवी के रेंज के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसका पावर आउटपुट नेक्सन ईवी से थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन इसे समान रेंज और प्रदर्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

हालाँकि टाटा मोटर्स कार के साथ ड्राइव और स्पोर्ट मोड को बरकरार रख सकती है और सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स अपरिवर्तित रहेगा। डीसी फास्ट चार्जर के माध्यम से टिगोर ईवी अपने भाई नेक्सन ईवी की तरह 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम होगी, जबकि इसे किसी भी स्टैंडर्ड पावर सॉकेट से 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में आठ घंटे लगते हैं।

टाटा का कहना है कि यह बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार है और जैसा कि आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि यह अपडेटेड टिगोर ईवी है। इसके पहियों पर नीले रंग जैसे बाहरी अपडेट भी मिलेंगे और इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और नई पेंट स्कीम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कंपनी आगामी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान के साथ फास्ट चार्जिंग क्षमता प्रदान कर सकती है और मानक बैटरी वारंटी भी श्रेणी में अग्रणी हो सकती है। इसके आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह एचबीएक्स कांसेप्ट पर आधारित माइक्रो एसयूवी के लॉन्च से पहले बाजार में प्रवेश कर सकती है।