टेस्टिंग के दौरान रिडिजाइन फ्रंट के साथ दिखी 2021 Tata Tigor इलेक्ट्रिक

tigor

2021 टाटा टिगोर ईवी का स्टाइल पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए फेसलिफ्टेड टिगोर सेडान से लिया गया है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक (Tata Tigor EV) एडिशन को XE+, XM+ और XT+ के साथ तीन वेरिएंट में बेचती है और इसकी कीमत 10.58 लाख रूपए से लेकर 10.89 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है। विस्तारित रेंज क्षमता के साथ टिगोर ईवी को भारत में जनवरी 2020 में केंद्र सरकारों की सब्सिडी के साथ पेश किया गया था इसकी ARAI प्रमाणित रेंज को 142 किमी से बढ़ाकर 213 किमी तक बढ़ाया गया है।

अतिरिक्त रेंज के साथ कार को 21.5 kWh बैटरी पैक मिली है, जो कि पहले पेश की गई छोटी 16.2 kWh यूनिट के विपरीत है, जिसके कारण यह कार 72V थ्री-स्टेप एसी इंडक्शन मोटर की मदद से 41 पीएस की पावर और 105 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यह कार दो चार्जिंग पोर्ट के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक का उपयोग नियमित चार्जर के लिए और दूसरे में फास्ट चार्जर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा कार दो ड्राइव मोड  के साथ पेश किया गया है जिसमे ड्राइव और स्पोर्ट शामिल है। जिसकी अधिकमत स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है। स्टैंडर्ड चार्जर का उपयोग करके लगभग 11.5 घंटे में इसे पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है और 15 किलोवाट का तेज़ चार्जर शून्य से 80 प्रतिशत तक के लिए 2 घंटे का समय लेता है।

टिगोर ईवी को उसी बैटरी कॉन्फ़िगरेशन और अपने फेसलिफ्ट अवतार में रेंज के साथ जारी रखने की उम्मीद है और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसलिए आने वाले महीनों में 2021 टाटा टिगोर ईवी को लॉन्च करने की उम्मीद है और यह 2020 की शुरूआत में लॉन्च की गई फेसलिफ्टेड टिगोर की तरह दिखती है।

तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर टाटा टिगोर के अपडेटेड सेट को देखा जा सकता है। हालांकि कार पूरी तरह से कवर से ढ़की हुई है, लेकिन इसे फुल व्हील कवर, अपडेटेड बोनट और टेल लैंप्स और प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ एक शार्प हेडलैम्प क्लस्टर के साथ रिडिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया मिलता है। स्लीक ग्रिल सेक्शन में चमकदार फॉग लैंप हाउसिंग के साथ चमकदार ब्लैक ट्रिम, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नए बम्पर का दावा किया जा सकता है।

बता दें कि इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 ने निश्चित रूप से सब-फोर-मीटर सेडान की मदद की है और हाल की बिक्री में इजाफा हुआ है। नई सुविधाओं के अपेक्षित समावेश के साथ ज्यादा प्रीमियम अपील नए ग्राहकों को टिगोर ईवी की ओर आकर्षित कर सकती है। हालांकि पिछले कैलेंडर वर्ष में इसकी केवल 100 यूनिट ही बिक पाई थी।

दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने साल 2020 की शुरूआत में एक नया कदम बढ़ाते हुए भारत में टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को लॉन्च किया था, जिसकी साल 2020 में भारत में 2,500 से अधिक यूनिट की बिक्री हुई है। इस बिक्री के साथ नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी थी और कंपनी का दावा है कि इस स्पेस में नेक्सन की बाजार हिस्सेदारी करीब 65 फीसदी तक है।