टेस्टिंग के दौरान 2021 Tata Tigor EV Facelift आई नजर

2021 Tata Tigor EV_

आगामी टाटा टिगोर EV फेसलिफ्ट संभवत: अपने पावरट्रेन को बनाए रखेगा, हालांकि अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए नए उपकरणों की सुविधा होगी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) को अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में लॉन्च किया था, जिसे पहले केवल सरकारी अधिकारियों को आपूर्ति की जाती थी। हालांकि निर्माता ने इसे अक्टूबर 2019 में व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया, जबकि अब लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी, जो कि ICE Tigor पर आधारित है।

दरअसल हाल ही में टाटा टिगोर ईवी फेसलिफ्ट के प्रोटोटाइप को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें ज्यादा कवर भी नहीं था। इस वीडियो को द फैट बाइकर नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में फेसलिफ्टेड टिगोर EV के दो टेस्टिंग प्रोपोटाइप को देखा जा सकता है, जिसमें एक को आंशिक रूप से कवर किया गया है, जबकि दूसरा पूरी तरह कवर नहीं किया गया है।

अपडेट टिगोर ईवी को उसके ICE एडिशन के साथ जोड़ा जाएगा, क्योंकि प्री-फेसलिफ्टेड ईवी अब पुराना लग रहा है। इसका मतलब है कि कार का फ्रंट फेशिया थोड़ा रिडिजाइन किया जाएगा और अब इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ-साथ बम्पर में भी सुधार होगा। टेस्टिंग मॉडल में फ्रंट फॉग लैंप की सुविधा है, जबकि इंडीकेटर फेंडर पर रखे गए है और कार ब्लैक प्लास्टिक के डोर हैंडल और ORVMs के साथ हैं।

टिगोर ईवी फेसलिफ्ट में फ्रंट ग्रिल पर ईवी ’बैजिंग के साथ-साथ पीछे की ओर भी बदलाव मिलेगा, साथ ही कुछ ब्लू हाइलाइट्स भी मिलेंगे जिससे यह पता चलेगा कि यह रेगुलर टिगोर नहीं है। इंटीरियर में फेसलिफ्ट टिगोर EV को फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक नया तीन-स्पोक वाला फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नया अपहोल्स्ट्री और पियानो ब्लैक फिनिश मिल सकता है।

फेसलिफ्ट कार की अन्य विशेषताओं में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हो सकते हैं। अब तक प्री-फेसलिफ्ट टिगोर EV एक 21.5 kWh बैटरी पैक से लैस की गई है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ है।

यह इलेक्ट्रिक मोटर 105 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 40.7 PS की अधिकतम पावर का उत्पादन करता है। हम इस पावरट्रेन को टिगोर ईवी फेसलिफ्ट में बने रहने की उम्मीद करते हैं। वर्तमान में टाटा टिगोर ईवी को 9.58 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच जाता है, जो 9.90 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।