2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक डीलरशिप पर आई नज़र, मिलेगी 345 किमी तक की रेंज

tata-tigor-electric-2.jpg

2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक ब्रांड की जिपट्रॉन तकनीक द्वारा संचालित है जिसमें एक बार चार्ज होने पर 345 किलोमीटर की रेंज होने की उम्मीद है

टाटा मोटर्स देश में 2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में 2021 टाटा टिगोर ईवी से पर्दा हटाया है और इसकी बुकिंग भी आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई हैं। टाटा की इस आगामी इलेक्ट्रिक कार को 31 अगस्त को भारतीय बाजार लॉन्च किया जाएगा। अभी इस इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च होने में एक सप्ताह का समय है, लेकिन यह डीलरशिप पर पहुँचने लगी है।

2021 टिगोर इलेक्ट्रिक को ब्रांड की नई जिपट्रॉन तकनीक मिलेगी, जो कि नेक्सन ईवी में भी देखने को मिलती है। टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक एक 300V स्थायी चुंबक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जो कि डस्ट और वाटरप्रूफ दोनों है और IP67 मानकों को पूरा करती है। हाल ही में डीलरशिप से नई टाटा टिगोर ईवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इस कार के रेंज के बारे में अनुमान मिलता है।

हालांकि अभी तक इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लीक हुई तस्वीर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 200 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज दिखाई दे रही है और इसमें 59 फीसदी बैटरी बाकी है। इस तरह इस दर पर बैटरी के पूरी तरह से चार्ज होने पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 345 किलोमीटर के करीब रेंज दिखा सकता है।Tata Tigor EV spotted exterior img2

इलेक्ट्रिक टिगोर में फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप हाउसिंग और अलॉय व्हील्स पर ब्लू एक्सेंट हैं, जो इसे पेट्रोल वर्जन से अलग करने में मदद करते हैं। फ्रंट ग्रिल ज्यादातर बंद है और वाहन के आगे और पीछे नीले रंग का ‘EV’ बैज है। बाकी का एक्सटीरियर डिज़ाइन रेगुलर मॉडल की तुलना में अपरिवर्तित रहता है। वहीं तस्वीरों में इंटीरियर भी नज़र आ रहा है और केबिन का डिज़ाइन भी नियमित टिगोर जैसा ही है, लेकिन AC वेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल हाउसिंग के चारों ओर नीले रंग का उपयोग किया गया है।

इस तरह इसकी कीमत भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी। हालाँकि यह कार केन्द्र सरकार के फेम-2 पॉलिसी के भी योग्य है। इसलिए खरीददारों को कीमत में लाभ मिलेगा, जबकि राज्य सरकार की सब्सिडी के साथ यह और भी कम हो जाएगी। आगामी टिगोर इलेक्ट्रिक अतिरिक्त सुविधा के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग क्षमताओं का भी समर्थन करेगी। फीचर्स में इसे 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, IRA कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलेंगे।
Tata Tigor EV spotted interior img1वर्तमान में ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ नेक्सन ईवी केवल 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है, जबकि होम चार्जर के माध्यम से इसे 7 से 8 घंटे तक में चार्ज किया जा सकता है, जो कि टिगोर ईवी पर भी लागू होगा। हाल ही में टाटा मोटर्स ने फ्लीट आपरेटरों के लिए टिगोर ईवी को एक्सप्रेस-टी के नाम से भी लॉन्च किया है।